Balo Ko Silky Kaise Kare: क्या आप अपने सूखे, क्षतिग्रस्त बालो से परेशान है ? जब भी आप बाल झारते है आपके बाल टूट जाते है और सूखे होने के कारन आप ठीक से कंगी भी नहीं कर पाते।
हर कोई अपने बालो को नरम, स्वस्थ और चमकदार बनाना चाहता है। तो आज इस लेख में हम आपको कुछ आसान नुस्के बताएँगे जिनके इस्तेमाल से आपके बाल silky, स्वस्थ और सुन्दर बन सकता है।
सूखे क्षतिग्रस्त बालो को silky करने के नुस्के – Silky Shiny Hair Tips In Hindi
इन नुस्को के लगातार इस्तेमाल से आपको सूखे, क्षतिग्रस्त बालो की समस्या से छुटकारा मिलेगा और आपके बाल silky, और चमकदार बन जायेंगे। तो आईये जान लेते है की Balo Ko Silky Kaise Kare ?
बालो को हर रोज ना धोये – Don’t Wash Your Hair Everyday in Hindi
आपके खोपड़ी के नीचे जहाँ से आपके बाल निकलते है उस जगह पर कई सारे oil glands मौजूद होते है। इन oil glands से oil निकलते है जो हमारे बालो को नरम बनाये रखते है।
तो अगर आप हर रोज अपने बालो को धोते है, तो पानी के साथ oil भी निकलता रहेगा, जिससे आपके बालो की प्राकृतिक नमी ख़त्म हो जायेगा।
और आपका बाल सुखा और क्षतिग्रस्त दिखने लगेगा। तो बालो को silky बनाये रखने के लिए हफ्ते में १ से २ बार ही बालो को धोये। बालो का चमक बनाये रखने के लिए बालो को ठन्डे पानी से ही धोये। यह भी पढ़ें: Jaldi baal badhane ke tarike | बालों को तेज़ी से बढ़ाने के घरेलू उपाय
अपने बालों को धूप से बचाए – Protect Your Hair from Sun Damage in Hindi
अधिक समय तक धुप में रहने के कारन भी आपके बाल सूखे और क्षतिग्रस्त दिखने लगते है। जैसे आप धुप से अपने त्वचा को बचाते है, वैसे ही आपके बालो को भी धुप से बचाना जरुरी होता है।
तो अगर आपको बाहार धुप में जाना हो तो अपने सर और बालो को कोई कपड़े से अच्छे से ढक ले, या फिर टोपी पहने।
सर पे मालिश करे – Head Massage for Silky Hair in Hindi
सूखे क्षतिग्रस्त बालो को silky बनाने के लिए सर पर मालिश करना फायदेमन होता है। सर पर मालिश करने से रक्त संचालन ठीक से हो पाता है, और हमारे बालो पर oil और प्राकृतिक नमी बनी रहती है।
रात को सोने से पहले कोई भी अच्छा hair oil से अपने सर और बालो पर मालिश करे। इससे ना ही सिर्फ आपके बाल silky बनेंगे बल्कि आपको नींद भी अच्छी आएगी।
- अप्पर लिप्स के बालों को चुटकियों में हटाए ये 6 तरीको से
- सर पे नए बाल उगाने के लिए आजमाया हुआ चमत्कारी 6 तरीका
- ना झड़ेंगे- ना टूटेंगे | चमत्कारी 7 घरेलू उपाय से Balo ko jhadne se roke
बालो पर अच्छे से तेल लगाये – Applying Oil to Hair Daily in Hindi
सूखे और क्षतिग्रस्त बालो के लिए olive oil, avacado oil और तील के तेल का इस्तेमाल फायदेमन हो सकता है। अपने सर और बालो में अच्छे से तेल लगाकर, अपने सर पर एक कपड़ा बांधकर रात को सो जाए।
सुबह किसी अच्छे shampoo से अपने बालो को धो ले। आपके बाल silky और चमकता हुआ दिखेगा। आप इसे पढ़ सकते हैं : बालों को जल्दी से लम्बा करने का तरीका जो अधिकतर लोग नही जानते
गीले बालो को प्राकृतिक तरीके से ही सुखाएं – Dry Hair Home Remedy Treatment in Hindi
गीले बालो को Blow Dryer के इस्तेमाल से सुखाना, बालो को और ज्यादा सुखा और क्षतिग्रस्त बना देता है। blow dryer से निकली गरम हवा बालो के प्राकृतिक नमी को खत्म कर देता है जिससे बाल सुखा हो कर टूटने लगते है।
तो Hair Ko Silky Karne Ke Tips है आप नहाने के बाद आपने बालो को towel से अच्छे से पोंछ ले और उसे खुला छोर दे। आपका बाल प्राकृतिक हवा में अपने आप सुख जायेगा और उसका नमी भी बना रहेगा।
अपने बालो की प्राकृतिक बनावट को स्वीकार करे – Accept Natural Texture of Your Hair in Hindi
कभी कभी हम अपने बालो को अपने मनचाहा बनाने के लिए बालो पर कई तरह के हानिकारक chemicals का इस्तेमाल करते है।
घुंगराले बाल होने पर हम उसे सीधा करना चाहते है, और सीधे बाल होने पर हम उसे घुंगराले दिखाना चाहते है। इन chemicals के लगातार इस्तेमाल से हमारे बालो में मौजूद oil और नमी खत्म हो जाते है।
जिस कारन हमारे बाल सुखा और क्षतिग्रस्त दिखने लगते है। तो बालो को silky और स्वस्थ बनाये रखने के लिए अपने बालो की प्राकृतिक बनावट को स्वीकार करे और उसका सही तरीके से देखभाल करे। यह भी पढ़ें: Balo ko ghana kaise kare in hindi | बालो को घना लंबा बनाए
बालो पर लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करे – Use Leave in Conditioner on Natural Hair in Hindi
बालो को धो लेने और पोंछने के बाद बालो पर almond oil, argan oil, olive oil या shea butter का इस्तेमाल कर सकते है। ये आपके बालो पर leave-in conditioner का काम करेगा।
और बहुत कम समय में आपके बाल silky, नरम और चमकता हुआ दिखेगा। इनको लगाने के बाद फिर से अपने बालो को ना धोये।
तो ये था आपके लिए Balo Ko Silky Kaise Kare और कुछ आसान असरदार तरीके। सूखे और क्षतिग्रस्त बालो को silky बनाये रखने के लिए इन नुस्को को जरुर अपनाये।
- सिर का ju जड़ से Marne Ka ilaj in Hindi | 7 प्रभावी tarika
- Chehre Ke Anchahe Baal Hatane Ka Tarika In Hindi
- Dandruff se chutkara kaise paye | 7 आसान तरीके सिर्फ 3 दिन में
Leave a Comment