प्राकृतिक रूप से अपने शारीर से chehre ke anchahe baalo को हटाना । जी हाँ ! शायद आप पहली बार प्राकृतिक रूप से anchahe baal हटाने के बारे में जानेंगे ।
आप यकीं करे या ना करे कही ऐसे प्राकृतिक उपकरण है जो आपके शारीर के Unwanted Hair को ना सिर्फ कम कर देते है , बल्कि उसको पूरी तरह से आपके चेहरे से निकल देते है ।
हालाँकि यह बाल हमारे शारीर को प्रदुषण, धुल से बचाते है और शारीर को गरम रखते है । लेकिन आज के मॉडर्न ज़माने में ये anchahe baal हमारे सुन्दरता में रुकावट लाते है । इसलिए हम इसे निकल देना ही बेहतर समझते है ।
कैसा होता अगर आप अपने ऊँगली का इस्तेमाल करके इन अन anchahe baalo को हाटा सके ?
Chehre Ke Anchahe Baal Hatane Ka Tarika In Hindi
विषय - सूची
तो आज हम आपके लिए सबसे अच्छा प्राकृतिक उपकरण लेके आये है, जिसका इस्तेमाल आप घर पर करके anchahe baalo से मुक्त हो सकते है –
Anchahe baal हटाने के लिए सुगर वैक्स (Sugar Wax)–
सुगर वैक्स दुनिया में कई जगहों पर इस्तेमाल किये जाते है । तो क्या है ये सुगर वैक्स ? जो सुगर वैक्स बाजार में डिब्बे में मिलता है, उसी को आप अपने घर पर बना के इस्तेमाल कर सकते है ।
उपकरण –
- 200 gm चीनी
- 60 ml गुलाब जल
- 60 ml पानी
तरीका
- ऊपर दिए गए सारे चीजो को एक पतीले में डालकर हलके आंच में उबाल ले ।
- जैसे ही मिश्रण उबालना शुरू करे तो एक चम्मच से अच्छे से मिला ले । जब मिश्रण brown रंग का हो जाये तो मिश्रण को पतीले से निकाल ले ।
- इस मिश्रण को डिब्बे में रखे और 30 मिनट के लिए ठंडा होने दे ।
- एक चम्मच से इस वैक्स के मिश्रण को अपने हात पर लगाये ।
- अपने शरीर के जिस हिस्से के बाल आप निकालना कहते है वो हिस्सा साफ़ होना चाहिए ।फिर वैक्स को अपने पुरे हाथ में फैला ले ।
- इसे एक मिनट के लिए ऐसे ही छोर दे ,फिर बाल उगने की उलटे दिशा से इसे धीरे धीरे निकाले ।
- वैक्सिंग खत्म होने के बाद उस हिस्से को गरम पानी से अच्छे से साफ़ कर ले ।
- Khali Pet shahad aur lahsun khane ke fayde
- Balo ko ghana kaise kare in hindi
- Vajan kam karne ke 3 asan upay
पुमिचे स्टोन (Pumice Stone)–
पुमिचे स्टोन का कड़ा पण आपके anchahe baal को पकड़ के निकलने का काम बहुत अच्छी तरह से करता है । और ये 100% प्राकृतिक तरीका है बाल निकालने का ।
एक सूखे पुमिचे स्टोन को अपने शारीर के साफ़ और सूखे हिस्से पर हलके हाथो से गोल गोल घुमाये ,जहाँ से आप बाल निकालना चाहते है । पुमिचे स्टोन में होने वाले छोटे छोटे छेद आपके बालो आसानी से निकाल देगा ।
बाल निकालने के बाद उस हिस्से पर अच्छे से मोइस्तुरिसेर लगाये नहीं तो यो हिस्सा सुखा पर जायेगा ।
अंडे का इस्तेमाल –
अंडा न सिर्फ हमे पोषण देती है बल्कि उसमे मौजूद कुछ महत्पूर्ण उपादान हमारे सुन्दरता के लिए भी जरुरु होती है । शायद आप पहले भी देख चुके है की जब अंडे का अन्दर का हिस्सा कही गिर जाता है तो सूखने के बाद वो एक पतली परत बन जाता है ।
अंडा एक बहुत ही किफ़ायती और आसां तरीके है unwanted hair को निकाल ने का । तो चलिए इसे आजमाते है ।
- १ अंडे का सफ़ेद हिस्सा
- १ चम्मच चीनी
- १/२ चम्मच कॉर्न फ्लौर
तरीका –
- इन सब चीजो को मिलाके एक मिश्रण तैयार करे ,फिर एक पतली परत उस साफ़ ,सूखे हिस्से पर लगाये जहाँ से आप बाल निकालना चाहते है ।
- इसे १५ से २० मिनट के लिए ऐसे ही छोर दे ।
- फिर बाल निकालने के उल्टे दिशा से इसे धीरे से निकाल ले । ये ना सिर्फ आपके बालो को निकालेगा बल्कि गंदगी भी साफ़ कर देगा ।
पपीते का पेस्ट से Unwanted Hair निकाले –
पपीता न सिर्फ अच्छा महक छोड़ता है, बल्कि ये एक अच्छा समाधान हो सकता है आपके anchahe baalo के लिए । हालाँकि पपीता आपके शारीर के बालो को एक रात में ही खत्म नहीं कर देगा ।
पीते में मिलने वाले पापिन नाम के उपादान आपके बालो के फॉलिकल को कमजोर कर देगा और उसे दोबारा उगने से रोकेगा । तो इसे अपने घर पर जरुर अजमाए ।
- १ से २ चम्मच पके हुए पपीता मसला हुआ ।
- १/२ चम्मच हल्दी पाउडर
तरीका –
- इन दोनों चीजो को मिला के एक मिश्रण तैयार करे ।
- इस मिश्रण को अच्छे तरह से चेहरे के उस हिस्से पर रगड़ के लगाये जहाँ से आप बाल निकालना चाहते है ।
- इसे १५ मिनट के लिए छोर दे ,फिर पानी से धो ले ।
- इसे हफ्ते में २ से ३ बार लगाये और अन चाहे बालो का बढ़ाना रोके ।
हल्दी का इस्तेमाल करके Anchahe Baal हटाये –
रसोई के बाहर भी हल्दी का हमेशा से हमारे सुन्दरता को बनाये रखने में एक महेत्पूर्ण अनुदान है । और हम Unwanted Hair को हल्दी से आसानी से निकाल सकते है , और यह तरीका बहुत आसान भी है ।
हम हर रोज हल्दी का पेस्ट का इस्तेमाल करके अन चाहे बालो का उगना रोक सकते है ।
तरीका –
- ३ चम्मच हल्दी पव्दर के साथ १ चम्मच दूध मिलाये ।
- इस मिश्रण को चेहरे के उस हिस्से पर अच्छे लगाये जहाँ से आप बाल निकालना चाहते है । इसे बाल उगने की दिशा में लगाये ।
- इसे २० मिनट तक सूखने के लिए छोर दे ।
- सूखने के बाद थोरा पानी लगाकर हलके हाथो से रगड़ ले ।
- बाल निकल जाने के बाद गुनगुने पानी से धो ले और सुखा ले ।
ये सब प्राकृतिक तरीके जरुर आजमाए और Unwanted Hair से मुक्त हो जाए । comment जरुर करे ।
Image License : pexels.com, pixabay.com and maxpixel under Creative Commons License
Leave a Comment