आप जितना भी सुन्दर क्यूँ ना हो चेहरे पे Dark Spots ( काले धब्बे) होने के कारन आपका चेहरा ख़राब दीखता है और इस वजह से आपका मनोबल भी कम होने लगता है। और यह दाग आसानी अपने आप नहीं जाते है जब तक ना आप इसका कोई इलाज करे।
चेहरे पे Dark Spots होने के कही कारन हो सकते है जैसे धुप में जल जाना, Acne, कट जाना, किसी वजह से चोट लगना, Whiteheads आदि। और अगर आप Makeup का इस्तेमाल करके यह दाग छुपाना चाहे तो भी ये नहीं छुपता।
Chehre Ke Kale Daag Dhabbe Hatane Ke Liye Best Cream
विषय - सूची
तो आज हम आपको कुछ असरदार Creams के बारे में बातायेंगे जिसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे पर से Dark Spots ( काले धब्बे) को ख़त्म कर सकते है। यह Creams भारतीय महिलाओं और पुरुषो के त्वचा के लिए बहुत ही असरदार साबित हो सकता है। और इसे किसी भी Skin Type पर इस्तेमाल किया जा सकता है। तो आईये जान लेते है वो कौन से Creams है ? Jaldi gora hone ke tarike gharelu upay in hindi
Fair & Lovely Anti-Marks Face Cream
Fair & Lovely Anti- Marks Face Cream के इस्तेमाल से आपका चेहरा गोरा और Pimple मुक्त हो सकता है। यह Cream चेहरे पे होने वाले किसी भी तरह के Dark Spots को ख़त्म करने में बहुत ही असरदार है। इसमें मौजूद Minerals, Vitamins, और Antioxidants आपके चेहरे को स्वस्थ रखते है जिस कारन आपका चेहरा और जवान दिखता है।
इस Cream को अपने चेहरे पर लगाने से आपको धुल, मिटटी, Pimple, Acne आदि से छुटकारा मिल सकता है।इसमें मौजूद तीन गुना Sunscreen Protection आपके चेहरे को सूरज के हानिकारक UV Rays से भी बचाते है। इस क्रीम के इस्तेमाल से आपके चेहरे से किसी भी तरह के दाग ख़त्म हो जाते है, और आपको एक साफ़ और सुन्दर चेहरा प्राप्त होती है। स्किन की सुंदरता बनाये रखने के लिए, भूल कर इन खाद्य पदार्थों को नहीं खाएं!
Himalaya Bleminor Antiblemish Cream
Himalaya Bleminor Antiblemish Cream के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे से किसी भी तरह के Dark Spots जैसे Acne का दाग, किसी भी चोट का दाग, ऊम्र बड़ने के कारन चेहरे पे दाग, धुप से झलने की दाग या Melasma को ख़त्म कर सकते है।
यह क्रीम बहुत ही हल्का है जिस कारण ये आपके त्वचा के साथ आसानी से मिल जाता है। और इसकी खूसबू भी बहुत अच्छी है। इसे लगाने से आपको एक स्वस्थ और सुन्दर चेहरा मिल सकता है। यह Cream का इस्तेमाल किसी भी Skin Type पर किया जा सकता है। और इसे पुरुष और महिलाएं दोनों ही इस्तेमाल कर सकते है। पुराने से पुराने Chehre Ka Pimple Hatane ka 5 अचूक Tarika
Biotique Bio Winter Green Spot Correcting Cream
यह Cream Oily और Pimple होने वाले त्वचा के लिए बहुत बेहतर है। ये Cream Acne के कारन होने वाले Dark Spots को ख़त्म कर देते है।
इस Cream में कुछ बहुत ही बेहतरीन प्राकृतिक उपादान मौजूद होती है जैसे दारू हल्दी, चोटी दुधी, गंध्पुरा, नीम आदि। नीम मौजूद होने के वजह से आपके त्वचा पर जलन, सुजन, या खुजली नहीं होती। और हल्दी मौजूद होने के कारन आपके चेहरे का Dark Spots आसानी से हल्का हो जाता है। यह क्रीम आपके तवचा को Dry होने नहीं देता और इसे नरम रखता है। Hathon Ki Skin Fatne Se Bachane Ke Upay in Hindi
Lotus Herbals Papayablem Papaya And Saffron Anti Blemish Cream
यह क्रीम किसी भी Skin Type के लिए बहुत ही बेहतर है और इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे से किसी भी तरह के Dark Spots को ख़त्म कर सकते है। इसमें Lemon Peel Extract ( निम्बू के छिलके ) मौजूद होती है जो Antioxidants और विटामिन C से भरे होते है।
इस कारण इसके इस्तेमाल से कोई भी Dark Spot आसानी से हल्का हो जाता है। इसमें मौजूद Almond Oil के वजह से आपका चेहरा नरम और Moisturized रहते है।
पपीता मौजूद होने के कारन ये क्रीम आपके त्वचा से धुल और Dead Skin Cells को निकालते है। जिस कारन आपको एक सुन्दर ,स्वस्थ, और बिना दाग वाले चेहरा प्राप्त होती है। इस Cream में मौजूद केसर के कारन आपका त्वचा गोरा और जवान दीखता है।
Olay Natural White All In One Fairness Night Skin Cream
यह क्रीम किसी भी तरह के Dark Spots को ख़त्म कर देते है। और इसके इस्तेमाल से आपका त्वचा Moiturized रहता है और जवान दीखता है। ये त्वचा में मौजूद Melanin नामक उपादान को कम करते है जिस वजह से आपका त्वचा गोरा और चमकदार दीखता है।
इस Cream में तीन गुना Vitamin मौजुद होती है जो आपके त्वचा के अन्दर तक जाकर काम करते है। और इस कारन आपको एक बिना दाग धब्बो वाले स्वस्थ और सुन्दर त्वचा प्राप्त होती है। यह क्रीम किसी भी Skin Type के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। Chehra Saaf Karne Ke Gharelu Upay
तो ये था आपके लिए अपने चेहरे से daag dhabbe hatane ki creams के नाम। इन Creams का दाम अलग अलग है। तो आपने सुबिधा के अनुसार इनका इस्तेमाल कर सकते है।
- Stan Cancer Ke Lakshan: स्तन कैंसर का पता कैसे लगाएं
- कमर और पीठ में भयंकर दर्द: जड़ से ख़त्म करने का 10 सठिक इलाज
- तुरंत दूर होगी calcium ki kami अगर कर लिए यह 5 उपाय
Image License : pexels.com, pixabay.com under Creative Commons License
Leave a Comment