दांत में दर्द एक बहुत आम समस्या है पर इसमें दर्द बहुत ज्यादा सहना पड़ सकता है। dant dard होने से पहले कोई लक्षण नहीं होते है और ये दर्द अचानक ही शुरू हो जाता है। पर अगर आपके दांतों में किसी तरह के infection है तो आपके मसुरे में सुजन होगी और वो जगह लाल हो जायेगा।
दांत में दर्द होना इतना कष्ट दायक है की आप खाना ,पीना, सोना कुछ भी आराम से नहीं कर पाते। दांत में दर्द किसी महिलाएं , पुरुष या बच्चे, और बूड़े ब्यक्ति को हो सकता है।
7 चमत्कारी Dant Dard Ke Gharelu Upay
देखा गया है की dant ka dard रात के वक़्त ही ज्यादा बढता है। और आप dentist ( दांत के डॉक्टर) से जांच करवाए बिना नहीं रहे पाते है। ऐसे में कुछ घरेलु इलाज है जिसके इस्तेमाल से आप अपने दांत के दर्द को कम कर सकते है। तो आईये जान लेते है dant me dard ke gharelu upchar क्या है ?
1.Tea bag से दांत दर्द दूर करे
Tea bag को पानी में भिंगोये और अपने दर्द वाले दांतों पर लगाये। अगर आपको sensitivity का तकलीफ नहीं है तो आप tea bag को ठन्डे पानी में भी भिंगो सकते है।
Dant Dard कम करने के लिए इसका इस्तेमाल दिन में २ से ३ बार जरुर करे। इसके इस्तेमाल से आपके दांतों का दर्द तो कम होगा ही साथ में सुजन भी ख़त्म हो जायेगा। और अगर आपके दांतों से खून बहता हो तो वो भी ठीक हो जायेगा।
2.Baking soda (खाने वाला सोडा)
Baking soda चमत्कारी dant dard ka gharelu upay है। एक cotton ball को पानी में भिन्गोयें। अब उस पर baking soda को अच्छा से लगा ले। इस cotton ball को दर्द वाले दांतों पर दबाकर रखे। आप हल्का गरम पानी में baking soda डालकर भी कुल्ला कर सकते है ।
इससे आपका dant dard जल्द ठीक हो जायेगा। इसका इस्तेमाल दिन में २ से ३ बार करे। baking soda में मौजूद bacteria को मारने वाले उपादान किसी भी infection ठीक करता है साथ ही दर्द और सुजन भी कम करता है।
3.प्याज से करे दांत दर्द का इलाज
प्याज को काटकर अपने दर्द वाले दांतों पर लगाये और कुछ देर पकड़ के रखे। इसका इस्तेमाल दिन में २ बार जरुर करे। प्याज के इस्तेमाल ना ही सिर्फ आपका दर्द ठीक होगा बल्कि ये दांतों में मौजूद germs को ख़त्म कर देगा।
4.लहसुन की कलियाँ से होगा दांत दर्द दूर
लहसुन की कलियों आजमाया हुआ चमत्कारी dant me dard ka ilaj है। कुछ लहसुन की कलियों को पीसकर सेंध नमक के साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने दर्द वाले दांतों पर लगायें। इसका इस्तेमाल दिन २ बार करे।
लहसुन में मौजूद allicin नामक उपादान bacteria को मारते है। और इसलिए आपके dant ka dard और infection दोनों ही जल्द ठीक हो जाता है।
5.Dant Dard Ki Dawa है दालचीनी
दालचीनी के पाउडर को शहद के साथ मिलाएं। इसे अपने दर्द वले दांतों पर लगाएं। इसे दिन में २ से ३ बार इस्तेमाल करे जब तक ना दर्द पूरी तरह से ठीक हो जाए।
दालचीनी के पाउडर में भी bacteria को मारने वाले उपादान मौजूद होती है जो किसी भी तरह के दर्द और infection को ठीक करने में बढ़िया साबित हो सकता है। और शहद में antiseptic उपादान मौजूद होती है जो की आपके मसूरे को सुजन और दर्द से आराम दिलाता है।
6.अमरूद के पत्ते इस्तेमाल करें
अमरूद के पत्ते असरदार dant dard ka desi ilaj है। कुछ अमरुद के पत्तो को पानी में उबाले। अब इसे छान कर उस गरम पानी में थोरा सा नमक मिलाएं। इससे अपने मूह को अच्छे से कुल्ला करे। आप अमरुद के पत्तो को अपने दांतों से भी चबा सकते है। इसे दिन में २ बार जरुर करे।
इसके इस्तेमाल से जल्द ही दर्द के साथ साथ सुजन भी ठीक हो जायेगा। अमरुद के पत्ते उपलब्द ना होने पर आप पालक के पत्तो का भी इस्तेमाल कर सकते है।
7.Hydrogen Peroxide से करे Dant Dard Ka Ilaj
Hydrogen peroxide से dant dard ka ilaj कर सकते है। 3 % hydrogen peroxide से अपने मूह को अच्छे से कुल्ला करे। इसके इस्तेमाल के बाद सादे पानी से भी अपने मूह को कुल्ला करे। जब भी जरुरत पड़े इसका इस्तेमाल करे।
इससे आपके दांतों के दर्द के साथ साथ मूह का बदबू भी खत्म होगा। ये hydrogen peroxide आपको किसी भी दवाई के दुकान में मिल जाएगी।
तो ये था आपके लिए दांत दर्द कम करने के घरेलु नुस्के। इसके इस्तेमाल से आप आसानी से अपने घर पर ही dant dard ka desi ilaj कर सकते है। और इसका कोई side effects भी नहीं है।
पर दांतों को इलाज के साथ साथ उसका देखभाल करना भी जरुरी होता है। और दर्द ज्यादा होने पर doctor से जांच जरुर करवाए।