• Skip to main content

Sahi Upchar

सेहत की पूरी जानकारी एक जगह

Dengue ke lakshan,कारण और इसके बचाव के बारेमें जानिए

लेखक - staff

Dengue kaise hota hai ? Dengue जैसा हम सब जानते है Dengue machhar के काटने पर होने वाली बिमारिओं में से एक है । कही Dengu ke lakshan होते है । डेंगू की मात्रा कम होने पर हल्का बुखार, शारीर के joint में दर्द होता है।

पर अगर डेंगू की मात्रा ज्यादा हो , जो की बहुत ही खतरनाक परिस्थिति माना जाता है , इसमें शरीर से खून का बहना, Blood pressure में गिरावट और अचानक मौत जैसे लक्सन देखे जाते है । यह सब भी Dengue ke lakshan  है | पूरे  देश में डेंगू की वजह से साल में लाखो लोगों की मौत हो जाती है । डेंगू की virus को खत्म करने के लिए Vaccine बनाने पर Research किया जा रहा है।

पर फिलाल अभी केलिए मच्छर की आबादी को न बढने देना ही सबसे लाभ दायक तरीका है डेंगू से बचने केलिए ।

Dengue ke lakshan (symptoms)

कभी कभी जब डेंगू की virus की मात्रा कम होती तब Dengue ke lakshan हमे दिखाई नहीं देती। पर डेंगू की Virus की मात्रा ज्यादा होने पर मच्छर काटने की ४ से ७ दिन बाद से ही लक्षण दिखने लगते है।

डेंगू में तेज बुखार होती है जो 104 F Degrees तक पौंच जाती है । उसके साथ निचे दिए गए लक्षणों में से कोई २ लक्षण जरुर नज़र में आती है । dengue ke lakshan in hindi

  • सर दर्द
  • muscle, हाद्दीओं, और जोड़ो में दर्द
  • उलटी का होना
  • आँखों में दर्द करना
  • गले में मौजूद glands का बड जाना
  • शारीर में rash निकलना

यह सब Dengue ke lakshan है । कोई कोई डेंगू होने पर भी जल्दी स्वस्थ हो जाते है । पर किसी कसी के लिए यह एक जान लेवा बीमारी साबित हो सकती है ।

कभी कभी ,डेंगू में होने वाले बुखार को Hemorrhagic fever भी काहा जाता है क्यूंकि इसमें आपके शारीर के अन्दर के खून बहने वाले नसे ख़राब हो जाती है ।

आपके शारीर के अन्दर खून का संचालन ठीक से नहीं हो पाता । जिससे आपकी जान भी जा सकती है । निचे दिए गए कुछ और Dengue ke lakshan in hindi है जिसके होने पर आपकी जान जा सकती है।

  • पेट में अधिक मात्रा में दर्द होना
  • उलटी होते रहना
  • आपके नाक या मसुरे से खून बहना
  • आपके मल, मूत्र या उलटी के साथ खून बहना
  • सांस फूलना या सांस लेने में तकलीफ होना
  • शारीर ठंडा पर जाना
  • बेहोंश हो जाना
  • बहुत ज्यादा अस्वस्थ महसूस करना

तो ये सब है डेंगू की मात्रा बड जाने का लक्षण जो की जान लेवा साबित हो सकता है । क्या आप जानते है डेंगू बुखार कैसे होता है।

डेंगू होने के वजह (dengue kaise hota hai) –

डेंगू के Virus ४ तरह के होते है ,जो डेंगू फैलाने वाले dengue mosquito द्वारा हमारे शारीर में प्रवेश करते है । इनमे से कोई १ भी Virus का हमारे शारीर में प्रवेश करने पर ही हमे डेंगू वाले बुखार हो सकते है ।

जब कोई Dengue mosquito ऐसे इंसान को काटता है जिसे डेंगू हो गया है ,और फिर वही मच्छर एक स्वस्थ इंसान को काटता है, तो डेंगू की virus वाले खून को स्वस्थ इंसान के शारीर में छोड़ देता है ।

जिससे उस स्वस्थ इंसान को भी डेंगू की बिमारी हो जाती है । और Dengue ke lakshan  भी दिखने लग जाते है |तो ऐसे ही मच्छर द्वारा डेंगू की virus फैलाई जाती है ।

कब आपको Doctor के पास जरुर जाना चाहिए –

अगर आपके शारीर के हालत बहुत ही गंभीर हो जाये तो समझ जाईये की डेंगू की Virus की मात्रा भी बड चुकी है ,जो आपके सेहत के लिए बिलकुल ठीक नहीं है ।

Dengue ke lakshan kya hota hai? अगर आपको पेट में बहुत ज्यादा दर्द महसूस हो , उलटी आये, नाक या मल ,मूत्र के साथ खून बहना शुरू हो जाये तो ऐसे हालात में आपको Doctor की सलाह जरुर लेनी चाहिए ।

और बिना वक़्त गवाए Doctor के पास जाना चाहिए । डेंगू में हल्का बुखार लगने पर भी Doctor के पास जरुर जाएँ ।क्यूंकि बुखार सबसे महेत्पर्ण Dengue ke lakshan  होता है |ताकि आपको पता चले की आपके शारीर में डेंगू virus कितना गंभीर रूप से फ़ैल चूका है । और Doctor की मदद से आप इसका सही इलाज कर पाए ।

डेंगू से कैसे बचे –

कही देशो में डेंगू की virus को रोकने के लिए Dengvaxia नाम की vaccine का इस्तेमाल किया जाता है । पर यह vaccine बच्चो पे आजमाया नहीं जा सकता । यह Vaccine साल में ३ बार दिए जाते है ।

इससे डेंगू की virus का फैलना कम होता है पर dengue ke lakshan पूरी तरह से खत्म नहीं होती । इसीलिए WHO (world health organisation)

की तरफ से येबाताया गया है की vaccine से हम डेंगू कोखत्म नहीं कर सकते ।

Related posts:

  1. Coronavirus रोकने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए
  2. Jaldi Mota Hone Ke Upay in Hindi | तेजी से वजन बढ़ाने का उपाय
  3. Sugar ke lakshan,कारण और बचाव के आसान उपाय – Diabetes Symptoms
  4. Hathon ko gora karne ka tarika in Hindi | हाथों का कालापन दूर करें
  5. Jaldi gora hone ke tarike gharelu upay in hindi | गोरी स्किन पाने के घरेलू उपाय
  6. Ghutno ke dard ka desi ilaj | घरेलू इलाज और दवा
  7. Jaldi baal badhane ke tarike | बालों को तेज़ी से बढ़ाने के घरेलू उपाय
  8. Digital Thermometer How to Use: थर्मामीटर में बुखार की जाँच कैसे करें

Filed Under: General

Copyright © 2023