Dry skin (सूखे त्वचा ) का देखभाल करना कठिन हो सकता है। आप कितना भी cream या moisturizer लगा ले आपका skin हमेशा dry दिखेगा।
ड्राई स्किन की समस्या तब होती है जब आपकी त्वचा में पानी की कमी हो जाता है। पानी के कमी के वजह से त्वचा सूखने लगता है और पप्रियाँ निकलने लगते है।
और चेहरे पर wrinkles भी दिखने लगते है। त्वचा का ऐसा हाल आपके लिए परेशानी का कारन बन सकता है। पर कुछ घरेलु इलाज के मदद से आप आसानी से dry skin se chutkara पा सकते है।
सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए क्या करना चाहिए – Dry Skin Ke Liye Kya Karna Chahiye
विषय - सूची
इस लेख में हम आपको कुछ असरदार घरेलु नुस्के बातायेंगे जिनके इस्तेमाल से आपको बहुत ही कम समय में dry skin के समस्या से छुटकारा मिलेगी। तो आईये जान लेते है ड्राई स्किन के लिए हमें क्या करना चाहिए ?
एलोविरा – Dry Skin Ke Liye Gharelu Nuskhe Hai Aloevera
सूखे और बेजान त्वचा को ठीक करने के लिए aloevera के इस्तेमाल फायदेमन साबित हो सकता है। aloevera आपके dry skin को moisturize करते है और उसे नरम और स्वस्थ रखते है।
Aloevera के पत्ते को काटकर उस में से gel निकलकर आपने ड्राई स्किन पर लगाये। अब हल्के हाथो से मालिश करने के बाद इसे रात भर अपने त्वचा पर रहने दे।
सुबह पानी से अपना चेहरा धो ले। इसका इस्तेमाल हर रोज रात को सोने से पहले करे। आप बाजार में मिलने वाला कोई अच्छा कंपनी का aloevera gel का इस्तेमला भी कर सकते है। आप इसे पढ़ सकते हैं: पुराने से पुराने Chehre Ka Pimple Hatane ka 5 अचूक Tarika
पाउडर वाले दूध – Powder milk Se Rukhi Twacha Ke Liye Homemade Cream
पाउडर वाले दूध में मौजूद healthy fats और amino acids आपके सूखे त्वचा को हाइड्रेट करते है। dry skin को ठीक करने के लिए ये बहुत ही असरदार साबित हो सकता है।
पानी के साथ पाउडर वाले दूध, थोरा सा शहद, और हल्दी पाउडर मिलाकर एक मिश्रण तैयार करे। इसे मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाये और पूरी तरह से सूखने दे। अब अपने चेहरे को पानी से धो ले। इसका इस्तेमाल हफ्ते २ बार करे। यह भी पढ़ें: सन टैन से परेसान: काले हाथो को गोरा करने का 9 आसान तरीका
गुलाब जल – Rose Water Se Dry Skin Ke Liye Gharelu Upay
ड्राई स्किन को ठीक करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल फायदेमन साबित हो सकता है। गुलाब जल आपके सूखे त्वचा को moisturize करते है साथ आपकी त्वचा तरोताजा दीखता है। इसके इस्तेमाल से रक्त संचालन भी ठीक से हो पाता है।
थोरासा cotton में गुलाब जल डालकर अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ करे। अब जल सुख जाने के बाद अपने त्वचा पर कोई अच्छा सा moisturizer लगा ले। जब भी बाहर से आये तो अपने चेहरे को अच्छे से धो लेने के बाद इसका इस्तेमाल करे। आप इसका इस्तेमाल हर होज कर सकते है।
- Hathon ko gora karne ka tarika in Hindi | हाथों का कालापन दूर करें
- आँख फड़कने से है परेशान : पलकों के फड़कने के कारण, उपचार
- 7 सबसे आसान तरीका पिचके गाल को गुब्बारे जैसा फुलाने का
केला और नारियल तेल – Rukhi Twacha Ke Liye Banana and Coconut Oil
केला का इस्तेमाल ड्राई स्किन को ठीक करने के लिए बहुत ही असरदार साबित हो सकता। केले का इस्तेमाल से आप के चेहरे से wrinkles भी ख़त्म हो जाते है।
और नारियल तेल में अधिक मात्रा में fat मौजूद होने के कारन ये आपके त्वचा को अच्छे से moisturize करते है और आपका त्वचा नरम और स्वस्थ दीखता है।
केले को एक चम्मच की मदद से अच्छे से मसल ले। अब इसके साथ नारियल का तेल मिलाकर एक मिश्रण तैयार करे। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर २० मिनट तक सूखने दे। फिर ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो ले। इसका इस्तेमाल हफ्ते में २ बार करे। यह भी पढ़ें: Dark Spots Cream: चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए 5 बेस्ट क्रीम
खाने वाला सोडा – Rukhi Twacha Ke Liye Baking Soda
Baking soda आपके त्वचा से dry skin cells को आसानी से निकाल देते है। जिस वजह से आपका त्वचा moisturize दीखता है।
बेकिंग सोडा को नारियल तेल के साथ मिलाकर एक मिश्रण बनाये। इस मिश्रण को अपने रूखे सूखे त्वचा पर लगाये और २ से ३ मिनट तक हल्के हाथो से मालिश करे। फिर पानी से धो ले। इसका इस्तेमाल हफ्ते में १ से २ बार करे। आप इसे पढ़ सकते हैं: Chehra Saaf Karne Ke Gharelu Upay | चेहरा साफ़ कैसे करे
हल्दी – Dry Skin Ke Liye Gharelu Nuskhe Hai Turmeric
हल्दी में मौजूद curcumin नामक उपादान हमारे त्वचा के किसी भी समस्या को ठीक करने के लिए फायदेमन साबित हो सकता है। हल्दी को पानी के साथ मिलाकर एक मिश्रण तैयार करे।
इसे अपने चेहरे पर १५ मिनट तक लगाकर रखे। फिर ठन्डे पानी से अपने चेहरे को धो ले। dry skin से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल हफ्ते में १ से २ बार जरुर करे।
चॉकलेट का फेस पैक– Chocolate se Dry Skin Ke Liye Face Pack
Chocolate खाना लग भग हम सभी को अच्छा लगता है। पर क्या आप जानते है चॉकलेट में मौजूद phytochemicals और antioxidants हमारी त्वचा के किसी भी तरह के घाव और सुजन को आसानी से ठीक करते है ? और रूखे बेजान त्वचा को स्वस्थ बनाते है।
Chocolate को पानी के साथ उबाल कर एक गाड़ा मिश्रण तैयार करे। अब थोरा ठंडा करने के बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाये और आधे घंटे के लिए सूखने दे।
फिर हल्के गर्म पानी से अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ कर ले। इसका इस्तेमाल हफ्ते में २ बार नहाने से पहले करे। यह भी पढ़ें: Rato Rat Gora Hone Ka 5 Asan Tarika
तो ये था आपके लिए Dry skin ke liye kya karna chahiye और कुछ असरदार और घरेलु इलाज। dry skin को ठीक करने के लिए इन नुसको का इस्तेमाल जरुर करे और एक नरम, स्वस्थ त्वचा पायें।
पर ध्यान रखे अन्ध्रुनी समस्याओं के कारन भी ड्राई स्किन की समस्या हो सकती है। तो ऐसे में किसी अच्छे Dematologist ( त्वचा के डॉक्टर) से जांच जरुर करवाए।
- Safed daag ka ilaj kya hai in hindi | सफेद दाग का घरेलू उपाय
- Hathon Ki Skin Fatne Se Bachane Ke Upay in Hindi
- Jaldi gora hone ke tarike gharelu upay in hindi | गोरी स्किन पाने के घरेलू उपाय
- स्किन की सुंदरता बनाये रखने के लिए, भूल कर इन खाद्य पदार्थों को नहीं खाएं!
Image License : pexels.com, pixabay.com under Creative Commons License
Leave a Comment