Bleach Kaise Kare: ब्लीच cream का इस्तेमाल चेहरे को गोरा बनाने के लिए और चेहरे से अनचाहे बालो को हटाने के लिए सबसे असरदार तरीका है। जल्द परिणाम पाने के लिए bleach cream का इस्तेमाल बहुत ही आसान और असरदार साबित हो सकता है।
चेहरे पर ब्लीच कैसे करे ? Bleach Kaise Kare in Hindi
Bleach के इस्तेमाल का असर लम्बे समय तक रहता है। बाजार में कई तरह के bleach cream kit उपलब्द है। हर अलग त्वचा के लिए अलग तरह के ब्लीच मिलते है जैसे diamond bleach, gold bleach, pearl bleach, silver bleach, और fruit bleach . इन bleach का इस्तेमाल आप parlour में जाकर कर सकते है।
पर आज कल के ब्यस्थ जीवन शैली में हमे parlour में जाकर वक़्त बिताने का मौका नहीं मिलाता। इस कारन हमे इन ब्लीच का इस्तेमाल घर पर ही करना पड़ता है।
इस लेख में हम आपको बाजार में मिलने वाले ब्लीच के अलावा भी कुछ घरेलु bleach के बारे में बताएँगे। अपने रसोई में मिलने वाले कुछ प्राकृतिक चीजो से आप bleach बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते है।
ब्लीच का इस्तेमाल किन लोगो को करना चाहिए ?
कुछ जरुरी हालात जिसमे bleach करना आवश्यक होता है।
- अगर आपके चेहरे पर ज्यादा बाल हो।
- अगर आपके त्वचा बहुत ज्यादा oily हो।
- अगर आपको हर रोज बाहर जाकर प्रदुषण का सामना करना पड़ता हो।
- अगर आपके चेहरे पर Tan पड़ गया हो।
- अगर आपके चेहरे पर pigment या दाग धब्बे बहुत ज्यादा हो।
- अगर आपके चेहरे पर Open Pores की समस्या हो तो।
हर अलग त्वचा के लिए अलग तरह के ब्लीच
रूखे सूखे त्वचा के लिए oil based bleach का इस्तेमाल करे।
त्वचा से काले दाग धब्बो को हटाने के लिए ammonia और hydrogen peroxide मौजूद ब्लीच का इस्तेमाल करे।
Sensitive त्वचा के लिए milk bleach का इस्तेमाल करे।
Oily त्वचा के लिए साबुन जैसे दिखने वाले bleach का इस्तेमाल करे।
उमरदार दिखने वाले या झुरियों वाले त्वचा के लिए aloevera bleach का इस्तेमाल करे। बेजान त्वचा के लिए oxy bleach का इस्तेमाल करे।
चेहरे पर ब्लीच करने का तरीका – Bleach Karne Ka Tarika
- पहले अपने चेहरे को किसी हल्के face wash से धो ले।
- Bleach के cream और powder को एक साथ मिलाये। इसे मिलाकर ना रखे, तुरंत इस्तेमाल कर ले।
- अब जिस तरफ आपके चेहरे का बाल बढता हो उस तरफ ब्लीच को अच्छे से लगाये।
- अपने गाल, गर्दन और सर पर ब्लीच ज्यादा परिमाण में लगाये।
- ब्लीच को आँखों के नीचे और नाक के अन्दर ना लगाये।
- ब्लीच को अपने चेहरे पर १५ मिनट के लिए सूखने दे। फिर ठन्डे पानी या सादे पानी से चेहरे को धो ले।
ब्लीच के बाद क्या करे – Bleach Ke Baad Facial Kaise Kare
- Bleach करने के तुरंत बाद धुप में ना निकले।
- Facial करने के बाद bleach ना करे। जरुरत पड़े तो facial से पहले ब्लीच का इस्तेमाल करे।
- ब्लीच करने के बाद ३ से ४ घंटे आग के पास ना जाए या खाना ना बनाये।
- Bleach करने के बाद अपने चेहरे पर किसी तरह के toner का इस्तेमाल ना करे।
- अगर चेहरे से बाल निकालने के लिए आप laser करवा चुके है, तो अपने चेहरे पर bleach का इस्तेमाल ना करे।
- कम से कम एक महीने के अंतर रख कर ही ब्लीच करे।
- १५ मिनट से ज्यादा समय तक ब्लीच को अपने चेहरे पर लगाकर ना रखे।
- अगर आप गर्ववती है या बच्चे को दूध पिलाते है तो bleach का इस्तेमाल बिलकुल ना करे।
सबसे असरदार घरेलु ब्लीच का इस्तेमाल – Gharelu Bleach Kaise Banaye
आपको लगता होगा की क्या बाजार में मिलने वाले bleach के अलावा कोई घरेलु ब्लीच का इस्तेमाल किया जा सकता है ?
तो आज हम आपको कुछ आसान और असरदार घरेलु bleach के बारे में बताएँगे जिनका इस्तेमाल आप घर पर बना कर ही कर सकते है।
और इन घरेलु और प्राकृतिक ब्लीच के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को साफ़ और गोरा कर सकते है। और क्यूंकि ये प्राकृतिक है तो इनका कोई side effects भी नहीं होता। तो आईये जान लेते है gharelu bleach kaise banaye और कैसे तैयार करे।
टमाटर और नींबू का रस – Tomatoes and Lemons Se Bleach Karne Ka Tarika
टमाटर को मसलकर उसे एक चम्मच निम्बू के रस के साथ मिलाये। इसे अपने चेहरे पर लगाकर १५ मिनट तक रखे फिर पानी से धो ले।
इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे का रंग साफ़ होने के साथ ही आपको चेहरे पर अनचाहे बालो की समस्या से भी छुटकारा मिलेगी।
निम्बू का रस और शहद से बने ब्लीच – Lemon and Honey Se Bleach Kaise Kare
एक चम्मच शहद और निम्बू के रस को मिलकर अपने चेहरे पर २० मिनट तक लगाकर रखे। जल्द परिणाम पाने के लिए इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार जरुर करे। अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा oily है तो इसका इस्तेमाल ना करे।
हल्दी और नींबू के रस से बने ब्लीच – Turmeric and Lemon Se Bleach Lagane Ka Tarika
एक कटोरी में आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर और २ चम्मच निम्बू के रस को मिलाये। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर १० मिनट तक रखे।
फिर सादे पानी से अपना चेहरा धो ले। हल्दी का पीलापन अपने चेहरे से हटाने के लिए cleansing milk से अपना चेहरा साफ़ कर ले।
तो ये था आपके लिए bleach kaise kare और bleach karne ka tarika । घर में बने ब्लीच का इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार कर सकते है। २५ साल से कम उम्र वाले ब्यक्ति को ब्लीच नहीं करनी चाहिए।
क्यूंकि कम उम्र में bleach का इस्तेमाल आपके चेहरे को dry और बेजान बना देते है। अगर आपके चेहरे पर कोई घाव या अतिरिक्त pigmentation की समस्या है, तो ब्लीच का इस्तेमाल करने से पहले किसी Dermatologist (त्वचा का डॉक्टर ) की सलाह जरुर ले।