• Skip to main content

Sahi Upchar

सेहत की पूरी जानकारी एक जगह

त्वचा को गोरा बनाने के लिए गुलाब जल को सही तरीके से लगाने का तरीका

लेखक - staff

गुलाब जल लगाने का तरीका: गुलाब के पंखड़ियों को पानी में भिंगोकर गुलाब जल बनाया जाता है। गुलाब जल का इस्तेमाल हमारा त्वचा के लिए अच्छा होता है। गुलाब जल का इस्तेमाल कोई भी skin type पर किया जा सकता है फिर चाहे वो संवेदनशील त्वचा क्यूँ ना हो।

लोग सालो से अपने त्वचा पर गुलाब जल का इस्तेमाल करते आ रहे है। गुलाब जल का इस्तेमाल हमारी त्वचा को साफ़, स्वस्थ और तरोताजा बनायें रखते है। तो आज इस लेख में हम आपको gulab jal lagane ka tarika बताएँगे।

चेहरे पर गुलाब जल लगाने का तरीका ? How to Use Gulab Jal on Face in Hindi

अपने त्वचा को साफ़, सुन्दर और स्वस्थ बनायें रखने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करना असरदार साबित हो सकता है। तो आईये जान लेते है अपने त्वचा पर गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे करे ?

गुलाब जल को Toner की तरह इस्तेमाल करे

थोरा सा cotton पर गुलाब जल डाले। अब इससे अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ करे। गुलाब जल को लगाने के बाद अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए सूखने दे। फिर आप चाहे तो पानी से अपना चेहरा धो सकते है। इसका इस्तेमाल दिन में १ से २ बार करे।

त्वचा को गोरा बनाने के लिए केसर और गुलाब जल

कुछ केसर के दानो को गुलाब जल में तब तक भिंगोकर रखे जब तक ना गुलाब जल का रंग बदल जाएँ। अब इस मिश्रण को एक बोतल में भर कर रखे।

सुबह इस मिश्रण को cotton पर लगाकर अपने चेहरे को साफ़ करे। फिर अपने चेहरे पर कोई अच्छा moisturizer लगा ले। इसका इस्तेमाल हफ्ते में १ से २ बार करे। त्वचा को गोरा बनाने के लिए केसर और गुलाब जल का इस्तेमाल बहुत लाब दायक है।

Besan Aur Gulab Jal Lagane Ka Sahi Tarika

बेसन और गुलाब जल को मिलाकर एक चिकना मिश्रण तैयार करे। मिश्रण ज्यादा गाड़ा हो जाने पर उसमे थोरा और गुलाब जल डाले।

इस मिश्रण को उबटन की तरह अपने चेहरे पर लगायें और १५ मिनट तक सूखने दे। फिर ठंडे पानी से अपने चेहरे को साफ़ कर ले। इसका इस्तेमाल हफ्ते में १ से २ बार करे।

Tan और Rashes को ख़त्म करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करे

तुलसी के पत्तो को पीसकर उसका रस निकाले। अब उसमे गुलाब जल मिलाकर एक मिश्रण तैयार करे। इस मिश्रण को कोई spray bottle में डाल कर कुछ घंटो तक fridge में रख दे।

चेहरे से Sun Tan और किसी भी तरह के rashes को ख़त्म करने के लिए fridge से निकाल कर इसका इस्तेमाल करे। बचे हुए मिश्रण को दोबारा fridge में रख दे। जब भी आपको लगे की आपकी त्वचा बिगड़ गया है, तब इस मिश्रण का इस्तेमाल करे।

Multani Mitti Aur Gulab Jal Lagane Ka Tarika

मुल्तानी मिटटी के साथ गुलाब जल मिलाकर एक मिश्रण तैयार करे। अपने चेहरे को पानी से धोकर इस मिश्रण को उबटन की तरह अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथो से मालिश करे।

फिर इसे ५ मिनट तक अपने चेहरे पर सुखाकर पानी से धो ले। इसका इस्तेमाल हफ्ते में २ से ३ बार करे।

Tan को ख़त्म करने के लिए Aloevera और गुलाब जल

Aloevera gel को गुलाब जल के साथ मिलाकर एक मिश्रण तैयार करे। इसे अपने चेहरे पर उबटन की तरह लगायें और २० मिनट तक सूखने दे।

फिर ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो ले। इसका इस्तेमाल हफ्ते में २ से ४ बार करे। 

Chehre Par Honey Aur Gulab Jal Lagane Ka Tarika

शहद और गुलाब जल को मिलाकर एक चिकना मिश्रण तैयार करे। इसे अपने चेहरे पर उबटन की तरह लगाकर १५ मिनट के लिए सूखने दे। फिर अपने चेहरे को पानी से धो ले। इसका इस्तेमाल हफ्ते में १ से २ बार करे।

त्वचा से अनचाहे बालो को हटाने के लिए फिटकिरी और गुलाब जल

फिटकिरी के पाउडर के साथ गुलाब जल मिलाये। अब इसमें cotton को भिंगोकर अपने चेहरे पर लगाये। इसे अपने त्वचा पर पूरी तरह से सूखने दे, फिर १५ से २० मिनट बाद दोबारा लगाये।

चेहरे से अनचाहे बालो को ख़त्म करने के लिए इसका इस्तेमाल एक घंटे तक करते रहे। एक घंटे बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले। फिर अपने चेहरे पर कोई अच्छा body oil लगा ले। इसका इस्तेमाल हफ्ते में ३ से ४ बार करे।

तो ये था आपके लिए gulab jal lagane ka tarika और उपय। गुलाब जल आपको बाजार में आसानी मिल सकता है।

और अपने त्वचा को साफ़, स्वस्थ और सुन्दर बनाये रखने के लिए ये सबसे सस्ता इलाज है। तो अपने त्वचा को साफ़ करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल जरुर करे।

Related posts:

  1. Hathon ko gora karne ka tarika in Hindi | हाथों का कालापन दूर करें
  2. Jaldi Mota Hone Ke Upay in Hindi | तेजी से वजन बढ़ाने का उपाय
  3. एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका और फायदे
  4. ड्राई स्किन के लिए सबसे आसान 7 उपाय, जो अधिकतर लोग नही जानते
  5. घर पर ब्लीच कैसे करे: ब्लीचिंग करने का सही तरीका और टिप्स
  6. Jaldi gora hone ke tarike gharelu upay in hindi | गोरी स्किन पाने के घरेलू उपाय
  7. चमकती त्वचा पाने के लिए बाबा रामदेव के 10 घरेलू नुस्खे
  8. Jaldi baal badhane ke tarike | बालों को तेज़ी से बढ़ाने के घरेलू उपाय

Filed Under: General

Copyright © 2023