कान में दर्द होना एक बहुत ही तकलीफ देने वाली समस्या है। कान में दर्द बच्चे या बड़े किसी को भी हो सकता है। वैसे तो kan dard ka ilaj के लिए antibiotics दिए जाते है , पर कभी कभी घरेलु इलाज से भी आपको कान में दर्द होने की समस्या से राहत मिल सकती है।
Kan dard के कई कारन हो सकते है जैसे sinus infection, कान का मैल, tonsillitis, या दांत में दर्द।
कान में infection होने के कई लक्षण होते है जैसे बुखार आना, कान के अन्दर दर्द होना, कम सुनाई देना, बीमार महसूस होना, आदि। तो आईये अब जान लेते है की kan dard ka gharelu ilaj क्या है ?
कान दर्द का घरेलु इलाज – Home Remedy for Ear Pain in Hindi
इन घरेलु इलाज को अपनाकर आप बहुत ही कम समय में अपने Kan dard को ख़त्म कर सकते है।
गरम या ठंडा सेक लेना – Take Hot or Cold Compress for Ear Pain
कान दर्द होने पर कान पर ice pack या गरम heating pad का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप ठंडा और गरम दोनों का इस्तेमाल साथ में ही कर सकते है।
१० मिनट के लिए ice pack लगाये और १० मिनट के लिए heating pad का इस्तेमाल करे।
जैतून का तेल – Olive Oil Se Kan Dard Ka Ilaj
Kan dard में olive oil का इस्तेमाल भी लाभदायक साबित हो सकता है।
कान में दर्द होने पर आप olive oil को हल्का गरम करके कानो के अन्दर कुछ बुँदे डाल सकते है। पर बच्चो के कान में इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले।
सोते वक़्त कानो पर दबाव ना डाले – Do Not Put Pressure on Kano While Sleeping
सोते समय जितना हो सके अपने कानो को तकिये पर दबाकर ना सोये। आपके कान दबे रहने के कारन गन्दगी अन्दर जमने लगता है, जिससे कानो में infection हो सकता है।
इसलिए सोते समय जितना हो सके अपना अंगस्थिति को बदले।
टिया ट्री आयल – Tea Tree Oil for Ear Infection in Hindi
Tea tree oil में प्राकृतिक रूप से bacteria को ख़त्म करने वाले उपादान मौजूद होते है, जो कान में किसी भी तरह के infection को ठीक करने में मदद करते है। तो Kan dard होने पर tea tree oil के कुछ बुँदे अपने कान में डाले।
अदरक – Ginger Se Kan Dard Ka Gharelu Upchar
अदरक में मौजूद किसी भी तरह के सुजन को ठीक करने वाले उपादान कान दर्द को ख़त्म करने के लिए फायदेमन साबित हो सकता है।
Kan dard होने पर अदरक के रस को कानो में डाल सकते है। आप अदरक को तेल में गरम करके उस तेल को भी कानो में डाल सकते है।
लहसुन – Kan Dard Ka Gharelu Ilaj Hai Garlic
लहसुन में antibiotic और दर्द को खत्म करने वाले उपादान मौजूद होते है। कान दर्द होने पर लहसुन का इस्तेमाल लाभदायक हो सकता है।
लहसुन को कुचलकर उसे कुछ समय तक olive oil या तील के तेल के साथ गरम कर ले। अब लहसुन को निकालकर तेल को कानो में डाले।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड – Kan Dard Ki Dawa Hai Hydrogen Peroxide
Kan dard को ठीक करने के लिए सदियों से hydrogen peroxide का इस्तेमाल किया जाता है।
तो कान में दर्द होने पर कुछ बुँदे hydrogen peroxide अपने कानो में डाले। कुछ देर आपके कानो में रहने दे फिर सादे पानी डाल कर अपना कान साफ़ कर ले।
तो ये था आपके लिए घरलू उपाय से kan dard ka ilaj। क्यूंकि ये प्राकृतिक इलाज है तो इनका कोई side effects भी नहीं होती।
पर अगर समस्या गंभीर हो जो घरेलु इलाज से ठीक ना हो तो ऐसे में Doctor से जांच जरुर करवाए। बच्चो के कानो में किसी भी तरह के घरेलु इलाज आजमाने से पहले Doctor की सलाह जरुर ले।