• Skip to main content

Sahi Upchar

सेहत की पूरी जानकारी एक जगह

सुखी खुजली का इलाज करने के 9 आसान घरेलू उपाय

लेखक - staff

Khujli Ka Ilaj Gharelu Upay Hindi: हमारे शारीर में खुजली होने पर हम बिना खुजलाये नहीं रह पाते है। और खुजलाने से हमे बहुत आराम मिलता है। पर अगर खुजली लगातार होता रहे तो ये हमारे लिए परेशानी का कारन बन सकता है।

क्यूंकि लगातार खुली करने पर rash या infection हो सकता है। शारीर के किसी भी हिस्से में कभी कभी खुजली होना आम बात है। पर अगर खुजली लगातार और लम्बे समय तक हो तो ये समस्या का कारन बन सकता है।

तो इस लेख में हम आपको लगातार खुजली होने की समस्या से छुटकारा पाने के कुछ घरेलु नुस्के बताएँगे।

खुजली ठीक करने का घरेलु तरीका – Fungal Infection Treatment in Hindi

लगातार होने वाली खुजली आपके रोज के काम काज में भी बाधा डाल सकता है। क्यूंकि खुजली होने के वजह से आप किसी भी काम पे ठीक से ध्यान नहीं दे पाते। तो आईये जान लेते है khujli ka ilaj और खुजली को ठीक करने के घरेलु तरीके क्या है ?

एलोवेरा जेल – Aloevera Gel se Khujli Ko Dur Kaise Kare

लगातार खुजली की समस्या को ठीक करने के लिए aloevera gel का इस्तेमाल फायदेमन हो सकता है। खुजली से राहत पाने के लिए आप menthol का इस्तेमाल भी कर सकते जो peppermint के पौधे से उपलब्द होता है।

आपको aloevera gel और peppermint gel दोनों ही किसी भी दवाई के दुकान में मिल जायेगा।

बेकिंग सोडा – Baking Soda se Khujli Ko Rokne Ke Upay

खुजली को ठीक करने के लिए baking सोडा का इस्तेमला फायदेमन होता है। baking soda के इस्तेमाल से खुजली का साथ साथ सुजन भी ठीक हो जाता है।

आपके नाहने के पानी में एक कप baking सोडा डाले। और खुजली होने पर इस पानी से नाहाये। इसे १५ से २० मिनट तक अपने शारीर पर रहने दे फिर पोंछ ले। इसका इस्तेमाल दिन में एक बार करे।  

मेथी के दाने – Fenugreek Seeds se Khujli Ka Gharelu Ilaj

लगातार होने वाली खुजली से राहत पाने के लिए मेथी के दाने का इस्तेमाल फायदेमन होता है। मेथी के दानो में मौजूद bacteria को ख़त्म करने वाले उपादान किसी भी तरह के infection और rash को भी ठीक करते है।

मेथी के दानो को एक घंटा पानी में भिंगोकर रखे। अब पानी से छान कर मेथी के दानो को पिस ले। इस मेथी के मिश्रण को अपने खुजली वाले हिस्सों पर लगाकर कुछ देर सूखने दे। फिर पानी से धो ले। इसका इस्तेमाल हफ्ते में ३ बार जरुर करे।

नीम – Sukhi Khujli Ka Ilaj Hai Azadirachta Indica

नीम में मौजूद bacteria को ख़त्म करने वाले उपादान खुजली के साथ साथ किसी भी तरह के infection को आसानी से ठीक करते है। कुछ नीम के पत्तो को पानी में उबाले।

अब इस पानी को १० से १५ मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे। फिर इस पानी से अच्छे से नाहाले। इसका इस्तेमाल आप हर दुसरे दिन कर सकते है। 

कोल्ड पैक का इस्तेमाल – Khujli Ki Dawa hai Cold Pack

किसी भी कारन लगातार खुजली होने पर आप उस जगह पर cold pack का इस्तेमाल कर सकते है।

कुछ बरफ के टुकड़े को किसी भी प्लास्टिक या कपड़े की थैला में लपेटकर अपनी खुजली वाले जगह पर लगाये। इससे आपको जल्द राहत मिलेगा।

निम्बू – Lemon se Khujli Ko Hatane Ke Upay

निम्बू का इस्तेमाल खुजली , खुजली के कारन होने वाले जलन और सुजन को ठीक करने के बहुत असरदार होता है। एक या दो निम्बू को निचोड़कर रस निकाल ले।

अब इस रस को cotton पर लगाकर अपने शारीर के खुजली वाले हिस्सों पर लगाये। जल्द परिणाम पाने के लिए इसका इस्तेमाल दिन में २ बार करे।

सेब का सिरका – Apple Cider Vinegar Khujli Ko Jad Se Mitaye

त्वचा के किसी भी तरह के खुजली या rash को ठीक करने के लिए apple cidar vinegar का इस्तेमॉल अच्छा होता है। सेब का सिरका में मौजूद acetic acid खुजली के कारन होने वाले infection भी आसानी से ठीक करते है।

अगर apple cidar vinegar लगाने पर आपको जलन महसूस हो तो उसे पानी के साथ मिलाकर इस्तेमाल करे। 

ना खुजलाये – Home Remedies for Itchy Skin in Hindi

खुजली होने पर हम बिना खुजलाये नहीं रह पाते। पर जितना हो सके कम खुजलाये, क्यूंकि ज्यादा खुजलाने से infection फैलता है और आपकी त्वचा पर घाव भी बन सकते है।

खुजली शारीर के दुसरे हिस्सों में ना फैले इसके लिए नरम कपड़े पहने और अपने नाखून को छोटा रखे।

तो ये था आपके लिए लगातार khujli ka ilaj और खुजली की समस्या से छुटकारा पाने के कुछ असरदार और घेरलू नुस्के। खुजली से जल्द राहत पाने के लिए इनका इस्तेमाल जरुर करे। पर समस्या गंभीर होने पर किसी dermatologist ( त्वचा का डॉक्टर ) से जांच जरुर करवाए।

Related posts:

  1. Jaldi Mota Hone Ke Upay in Hindi | तेजी से वजन बढ़ाने का उपाय
  2. Jaldi gora hone ke tarike gharelu upay in hindi | गोरी स्किन पाने के घरेलू उपाय
  3. Hathon ko gora karne ka tarika in Hindi | हाथों का कालापन दूर करें
  4. Jaldi baal badhane ke tarike | बालों को तेज़ी से बढ़ाने के घरेलू उपाय
  5. Khali Pet shahad aur lahsun khane ke fayde
  6. Pregnancy Rokne Ke Upay in Hindi | अनचाही प्रेगनेंसी रोकने का घरेलु उपाय
  7. Balo ko ghana kaise kare in hindi | बालो को घना लंबा बनाए
  8. Safed daag ka ilaj kya hai in hindi | सफेद दाग का घरेलू उपाय

Filed Under: General

Copyright © 2023