• Skip to main content

Sahi Upchar

सेहत की पूरी जानकारी एक जगह

Makeup Karne Ka Saman: मेकअप करने के लिए क्या-क्या सामान चाहिए

लेखक - staff

Makeup Karne Ka Saman Ka Naam: अगर आप नए नए makeup करना सिख रहे है तो बाजार में उपलब्द कई तरह के makeup के सामान आपको रीझा सकता है।

और आप सोंचने लगते है की कौन सा makeup का सामान आपके लिए सही है। तो इस लेख हम आपको makeup करने के कुछ प्राथमिक चीजो के बारे में बातायेंगे। जिनका पता होने पर आप घर पर ही अपना makeup आसानी से कर पायेंगे।

मेकअप का सामान की लिस्ट इन हिंदी – Makeup Karne Ka Saman Ka Naam

नए makeup करना सिखने वालो के लिए प्राथमिक makeup करने की चीजो के बारे में जानना जरुरी होता है।

जो जरुरत पड़ने पर आप हमेशा आपने साथ बाहर भी ले जा सके। तो आईये जान लेते है वो makeup का सामान क्या है और कैसे इस्तेमाल किया जाता है ?

1. Moisturizer

अपने चेहरे पर किसी भी तरह के makeup को लगाने से पहले moisturizer लगना बहुत जरुरी होता है। moisturizer आपके चेहरे पर एक अच्छा base बनाता है जिसके बाद makeup करने पर आपका चेहरा ज्यादा खिला हुआ दीखता है।

Moisturizer का इस्तेमाल आपके चेहरे पर मौजूद दाग धब्बो को ढक देता है और आपकी चेहरे को नरम बनाये रखता है।

SPF ( सूरज की हानिकारक रौशनी से बचाओ ) मौजूद moisturizer का इस्तेमाल लाभदायक हो सकता है। 

2. Foundation

अपने चेहरे का makeup सही तरीके से करने के लिए moisturizer लगाने के बाद कोई अच्छा foundation का इस्तेमाल जरुरी होता है। foundation के इस्तेमाल से आपका चेहरा और ज्यादा सुन्दर, और खिला हुआ दिखने लगता है।

foundation को अपने skin colour के अनुसार खरीदना आवश्यक होता है। तो अगर आप पहली बार foundation का इस्तेमाल कर रहे है, तो उसे अपने हाथो के मुट्ठी के ऊपर या गालो पर थोरा सा लगाकर देख ले, की foundation का रंग आपके skin colour से मिलता है या नहीं।

अगर आपको समझ में ना आये तो आप cosmetic के दुकान में मौजूद makeup artist की सलाह ले सकते है। foundation को भींगे sponge के इस्तेमाल से लगाना फायदेमन होता है। 

3. Makeup Karne Ka saman Me Blush Jarur Use Kare

अगर आप blush को सही तरीके से लगाना जानते हो तो ये आपके चेहरे को बेहद सुन्दर बना सकता है। और आपके चेहरे से झुरियों को ढकने में भी मदद करते है।

आपके skin colour को ध्यान में रख कर ही blush का इस्तेमाल करे और कोई बहुत गाड़ा रंग का इस्तेमाल ना करना ही बेहतर है। अगर आप नए नए blush का इस्तेमाल कर रहे है तो powder blush का इस्तेमाल आपके लिए बेहतर है।

blush को हमेशा हल्के हाथो से ही अपने चेहरे पर लगाये। गोरा त्वचा के लिए हल्का pink, coral या peach colour अच्छा लगता है। और सांवले त्वचा के लिए गाड़ा रंग अच्छा होता है।

4. Eye Shadow

जब आपको आँखों का makeup करना हो तो आपके पास eye shadow palette का होना जरुरी है।

Eyeshadow palette में कई अलग अलग रंगों के eyeshadow मौजूद होते है, जिनके इस्तेमाल से आप अपने आँखों का makeup आसानी से कर सकते है। 

5. Makeup Ka Saman List Me Eyeliner Use Hota Hai

makeup करते समय eyeliner का इस्तेमाल जरुरी होता है। पर अगर आप liquid eyeliner ठीक से ना लगा पायें तो शुरुआत में pencil eyeliner का इस्तेमाल बेहतर है। तो अपने bag में काला और brown eyeliner जरुर रखे। 

6. Mascara

Makeup करते समय mascara का इस्तेमाल करने पर आपकी पलके ज्यादा घना और लम्बा दिखने लगता है। तो अगर आपकी नींद पूरा ना होने के कारन आपकी आँखे थका हुआ दिखे, तो अपने पलकों पर mascara जरुर लगायें।

इससे आपकी आँखे बड़ा और चमकीले दिखेंगे। mascara खरीदने से पहले उसके brush के गठन का जांच कर ले। 

7. Makeup Brush

आपका makeup कितना अच्छा होगा वो आपके makeup brush पर काफी निर्भर करता है। अगर आप नए makeup कर रहे है, तो आपको बहुत सारे makeup brush की जरुरत नहीं है।

8. Makeup Karne Ka Saman Me Compact Jarur Use Kare

जब आपको जल्द अपना makeup पूरा करना हो तो compact की बहुत जरुरत पड़ती है। ये काफी छोटे डिब्बो में मिलते है इसलिए इसे आप आसानी से अपने bag में रख सकते है।

और जब भी आपको लगे की आपका makeup खराब हो रहा हो तो थोरा सा compact को अपने चेहरे पर लगा ले। इससे आपका चेहरे फिर से खिला हुआ और खूबसूरत दिखने लगेगा। जिन महिलाओं का oily skin उनके लिए तो makeup करते समय compact का इस्तेमाल आवश्यक है।

9. Makeup Kit List Me Lipstick Ka Hona Lazmi Hai

अपने होंठो पर एक अच्छा lipstick का इस्तेमाल आपके चेहरे को ज्यादा खिला हुआ और सुन्दर बना देता है। और अच्छे company का lipstick लगाने पर ये पानी लगने से भी नहीं धुल जाते।

शुरुआत में हल्के रंगों के lipstick का इस्तेमाल करे। फिर धीरे धीरे गाड़े रंगों को अपने होंठो पर लगायें।

तो ये था आपके लिए makeup karne ka saman ki list और जरुरी नाम। याद रखे makeup का इस्तेमाल आपकी ख़ूबसूरती को बढाने के लिए होता है, आपको खूबसूरत बनाने के लिए नहीं। तो इन makeup के सामान को हमेशा अपने साथ रखे और जरुरत पड़ने पर इनके इस्तेमाल करके अपने ख़ूबसूरती को बढाए।

Related posts:

  1. Jaldi Mota Hone Ke Upay in Hindi | तेजी से वजन बढ़ाने का उपाय
  2. Hathon ko gora karne ka tarika in Hindi | हाथों का कालापन दूर करें
  3. Jaldi gora hone ke tarike gharelu upay in hindi | गोरी स्किन पाने के घरेलू उपाय
  4. घर पर ब्लीच कैसे करे: ब्लीचिंग करने का सही तरीका और टिप्स
  5. चमकती त्वचा पाने के लिए बाबा रामदेव के 10 घरेलू नुस्खे
  6. Jaldi baal badhane ke tarike | बालों को तेज़ी से बढ़ाने के घरेलू उपाय
  7. Dark Spots Cream: चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए 5 बेस्ट क्रीम
  8. Chehra Saaf Karne Ke Gharelu Upay | चेहरा साफ़ कैसे करे

Filed Under: General

Copyright © 2023