• Skip to main content

Sahi Upchar

सेहत की पूरी जानकारी एक जगह

तेजी से पेट की चर्बी कम करने के लिए आजमाएं ये चमत्कारी ड्रिंक

लेखक - staff

हम सब अपना वजन घटाना चाहते है और पेट में जमे चर्बी को कम करना चाहते है। पर वजन घटाना आसान नहीं होता।

वजन घटाने के लिए कठिन exercises के साथ नियमित रूप से diet follow करना पड़ता है। और ये सब करना किसी भी ब्यक्ति को मानसिक रूप से थका सकता है।

Diet और exercises करने के बावजूद वजन घटाना तकलीफ दायक हो सकता है, और इसके लिए काफी परिश्रम और धेर्य की जरुरत पड़ती है।

पर आज इस लेख में हम आपको बताएँगे की खाने में shakes aur smoothies का इस्तेमाल करके आप कैसे अपने पेट में जमे चर्बी को ख़त्म कर सकते है।

Belly Fat को ख़त्म करने के लिए केला और Almond के फायदे

आपके shakes में मौजूद चीजो पर ही ये निर्भर करता है की आप कितने जल्दी और आसानी से अपने पेट में जमे fat को ख़त्म कर सकते है।

और belly fat को ख़त्म करने के लिए आपके shakes में केला और almond का होना फायदेमन साबित हो सकता है। तो आईये जान लेते है केला और almond के इस्तेमाल से shakes कैसे बनाये ?

केला, Almond और सेब से बने Shake

एक सेब को काटकर उसमे से बीज निकाल ले। अब इसके साथ एक केला, ५ से ६ almond, ¾ कप दही, ¼ छोटा चम्मच इलाइची का पाउडर को mixer में पीसकर एक मिश्रण तैयार करे।

पेट में मौजूद चर्बी  को कम करने के लिए इस shake को नाश्ते में पीयें।

केला, Almond का दूध और सन के दाने से बने Shake

२ केले के साथ, एक कप almond का दूध, ¼ कप इलाइची पाउडर और एक बड़ा चम्मच सन के दाने को पीसकर एक मिश्रण तैयार करे और पी जाएँ। सन के दाने में मौजूद fiber और antioxidants वजन घटाने में और fat कम करने के लिए फायदेमन हो सकता है।

केला, Almond का दूध और Oats से बने Smoothie

खाने में oats का इस्तेमाल पेट को ज्यादा समय तक भरा रखता है जिस कारन हमारे शारीर को energy मिलती है और बार बार भूख नहीं लगती।

एक पका हुआ केला, ½ कप almond का दूध, १ कप almond butter, २ बड़े चम्मच oats और ½ चम्मच इलाइची का पाउडर मिलाकर एक shake तैयार करे और पी जाएँ।

तो ये था आपके लिए केला और almond के इस्तेमाल से पेट में जमे चर्बी को कम करने का आसान और घरेलु तरीके। इन shakes को पीने पर आपका पेट लम्बे समय तक भरा रहेगा और आपको बार बार भूख नहीं लगेगी।

जिस कारन आपका वजन भी नियंत्रण में रहेगा। इन shakes को पीने पर आपके शारीर को जरुरी मात्रा में पोषण तत्व भी मिलेगी।

पर वजन घटाने के लिए और belly fat को ख़त्म करने के लिए इन shakes को पीने के साथ ही हर रोज थोरा exercise जरुर करे और सही पोषण देने वाले खाना ही खाएं।

Related posts:

  1. Jaldi Mota Hone Ke Upay in Hindi | तेजी से वजन बढ़ाने का उपाय
  2. पेट और कमर में जमी चर्बी तेजी से कम करने के पावरफुल उपाय
  3. प्रेगनेंसी के बाद पेट की चर्बी कम करने का 7 आसान तरीका
  4. मोटापे से परेशान हैं तो जानिए पतला होने के 10 कारगर तरीका
  5. पेट की गर्मी से तुरंत मिलेगा राहत अगर करे ये 6 उपाय
  6. Hathon ko gora karne ka tarika in Hindi | हाथों का कालापन दूर करें
  7. Jaldi baal badhane ke tarike | बालों को तेज़ी से बढ़ाने के घरेलू उपाय
  8. Jaldi gora hone ke tarike gharelu upay in hindi | गोरी स्किन पाने के घरेलू उपाय

Filed Under: General

Copyright © 2023