यदि आप जानना चाहती हो कि आपके गर्भाशय में गर्भ ठहरा या नहीं तो निम्नलिखित प्रारंभिक और शुरूआती लक्षणों को महसूस करके आप समझ सकती हैं कि आपका गर्भधारण हुआ हैं या नहीं।
Pregnancy ke suruati lakshan
1- गर्भावस्था या गर्भधारण का सबसे सामान्य प्रारंभिक और शुरुआती लक्षण है पीरियड्स या मासिक धर्म का न आना।
2- गर्भधारण करने पर निपल का रंग गहरा काला हो जाता है।
3- गर्भधारण या गर्भावस्था दौरान ब्रेस्ट में हल्का दर्द, भारीपन, सूजन और ब्रेस्ट कोमल होना जैसै लक्षण महसूस हो सकते है।
4- गर्भावस्था में महिला में का किसी विशेष खाने की चीज के प्रति आकर्षण बढ़ जाता है और हर वक्त वही खाने का दिल करने लगता है। इस दौरान महिला की डाइट बढ़ जाती है।
5- गर्भावस्था बढने के साथ ही बार-बार पेशाब की शिकायत होती है।
6- गर्भावस्था या गर्भधारण के प्रारंभिक और शुरुआती दिनो में हल्का रक्त स्त्राव हो सकता है। ज्यादातर महिलाओं को ऐसा लगता है कि उनका मासिक धर्म शुरू होने वाला है मगर असल में यह गर्भवती होने का लक्षण हैं।
- Pregnant hone ke lakshan kya hai in hindi
- Pregnancy test at home in Hindi | गर्भावस्था का परीक्षण कैसे करे
- 7 Bollywood Sitare – Jo Shaadi Se Pehle Hui Pregnant
Pregnancy Hone Ke Kya Kya Lakshan Hote Hain
7- गर्भावस्था में दिन की शुरुआत काफी बोझिल होती है तथा सुबह उठकर कमजोरी लगती है, मितली और उल्टी की शिकायत होती हैं तो यह गर्भवती होने का लक्षण हैं।
8- भ्रूण को ऑक्सीजन की जरूरत होती है, जिससे आपको ऑक्सीजन की कमी महसूस होती है तथा सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
9- गर्भावस्था के दौरान शरीर को ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है। इससे शरीर में पानी की मात्रा बढ़ जाती है जिससे अंगुलियों, पैर के अंगूठों, घुटनों और कोहनियों में सूजन महसूस होती है।
10- गर्भावस्था या गर्भधारण के प्रारंभिक और शुरुआती दिनो में खुन का स्तर बढ़ जाने की वजह से सिर में दर्द रहने लगता है। ये धीरे-धीरे ये खुद ही ठीक हो जाता है।
11- ज्यादातर महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान शरीर के अलग-अलग अंगों में दर्द होता है और ज्यादा थकान होती है।
12- गर्भावस्था में शारीरिक ताप सामान्य तापमान से ज्यादा होता है जो गर्भवती होने का लक्षण होता है।
13- गर्भावस्था के दौरान समय-समय पर मूड भी बदलता रहता है। कभी जो चीज अच्छी लगने लगती है तो कभी उसी चीज से नफरत हो जाती है।
14- गर्भावस्था या गर्भधारण के दौरान पाचन क्रिया थोड़ी धीमी हो जाती है। ऐसे में अक्सर कब्ज की शिकायत रहने लगती है।
Pregnancy Hone Ke Suruati Lakshan
15- गर्भावस्था में ऐंठन और पेट फूलने के कुछ लक्षण आपको मासिक धर्म के लक्षण जैसे ही लगेंगे मगर यह गर्भ के भी निशान हो सकते हैं।
16- यदि आपको अचानक कमर दर्द हो और अगर आपको कमर दर्द आम तौर पर नहीं रहता, तो यह आपके कमर के अस्थि बंध खुलने का लक्षण हो सकता है, जो कि आने वाले समय में आपको ज्यादा भार संभालने के लिए तैयार करता है।
17- यदी आप गंध या महक के प्रति ज्यादा संवेदनशील होने लगो तो यह गर्भावस्था का प्रारम्भिक लक्षण हो सकता है।
18- गर्भधारण के पश्चात कुछ हफ़्तों तक गर्भवती महिलाओं के यौन क्रिया की चाहत बढ़ जाती हैं।
- Pregnancy test at home in Hindi | गर्भावस्था का परीक्षण कैसे करे
- Hathon Ki Skin Fatne Se Bachane Ke Upay in Hindi
- Breast badhane ke gharelu upay | स्तनों बड़ा करे 6 तरीको से
- 20 और 25 के बाद Height Kaise Badhaye प्रभावी तरीके
- Dandruff se chutkara kaise paye | 7 आसान तरीके सिर्फ 3 दिन में
Image License : pexels.com, pixabay.com under Creative Commons License
Leave a Comment