• Skip to main content

Sahi Upchar

सेहत की पूरी जानकारी एक जगह

Pregnancy test at home in Hindi | गर्भावस्था का परीक्षण कैसे करे

लेखक - staff

कई बार देखा गया है की महिलाओ को अपनी गर्भावस्था के बारे में शुरुआत के दिनों में खबर नहीं होती। इस कारन गर्भावस्था के दौरान लिए गए साबधानिओ को वे अपना नहीं पाते  है। और गर्भावस्था के दौरान जिन पोषण की ज़रूरत होती है उन्हें भी सही वक़्त पर ले नहीं पाते। इस लिए गर्भावस्था की तुरंत जाँच की बहुत ज़रूरत है। और इसका जाँच हम घर पर ही (pregnancy test at home) शुरुआत के महीनो में आसानी से कर सकते है।

आप घर पर आसानी से गर्भावस्था का परीक्षण (pregnancy test) कर सकते हैं । घर पर गर्भावस्था जांच के लिए (for pregnancy test at home) कई प्रकार की गर्भावस्था जांच किट (pregnancy test kit) मिलती हैं, जिससे आप प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकती हैं। तो आज की पोस्ट में बताते हैं कि घर पर pregnancy test कैसे करें?

कैसे करे घर पर गर्भावस्था का परीक्षण (Use pregnancy test kit at home)

गर्भावस्था परीक्षण या प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए मुत्र (पेशाब) का सैंपल लिया जाता है। इसमें पेशाब में मौजूद HCG (ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन ) हार्मोन का पता लगाया जाता है, जिसके होने का मतलब है कि आप गर्भवती हैं।

सबसे पहले साफ मुत्र (यूरिन) की कुछ बूंदे परीक्षण स्ट्रिप पर टपकाए, थोडी देर बाद यदि एक लाईन आती है तो आप गर्भवती नही है और यदि दो लाईन आती है तो आप गर्भवती है।

घर पर गर्भावस्था का परीक्षण का उचित समय (Right time for pregnancy test at Home)

प्रेग्नेंसी टेस्ट हमेशा सुबह उठने के बाद करें, क्योंकि सुबह-सुबह यूरीन में अन्य तरल पदार्थ मौजूद नहीं होते हैं और HCG हार्मोन का स्तर ज्यादा होता है। इससे परिणाम के गलत आने की संभावना कम होती है।

गर्भावस्था का परीक्षण परिणाम नकारात्मक हो तो क्या करे (What to do when pregnancy test result are negative at home)-

जल्दबाजी में गर्भावस्था परीक्षण करने से परिणाम नेगेटिव आ जाता है।ऐसे में आप दोबारा 72 घंटे के बाद फिर परीक्षण कीजिए।कभी-कभी गर्भावस्था जांच किट भी सही परिणाम नहीं दे पाते है जिससे गलत परिणाम निकल सकते हैं।

गर्भावस्था का परीक्षण करते समय सावधानी (Precautions at the time of pregnancy test at home)

1- गर्भवती होने के लगभग दस दिन बाद गर्भावस्था परीक्षण करने से परिणाम सटीक होता हैं।

2- प्रेग्नेंसी टेस्ट हमेशा सुबह उठने के बाद करें।

3- टेस्ट पॉजीटिव आये तो अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श लें।

4- टेस्ट निगेटिव आने के बाद 72 घंटे बाद दोबारा जांच करें।

5- यदि मासिक धर्म नहीं हुआ और जांच में परिणाम नकारात्मक आते हैं, तो स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह ले ।

6- परिणाम सकारात्मक आता है तो भी उसकी पुष्टि के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह ले।

गर्भावस्था परीक्षण जांच के फायदे (Advantage of pregnancy test at home)

गर्भावस्था परीक्षण किट का प्रयोग करके आप घर पर ही गर्भावस्था की पुष्टि कर सकती हैं। इसका प्रयोग करके आप डॉक्टर या अस्पताल तक जाने से भी बच जाते हैं।और आसानी से मानसिक  और शारीरिक रूप से अपने आप को तैयार कर सकते है ।तो सही समय पे सही प्रेगनेंसी किट चुन कर ,अपने घर पर  ही प्रेगनेंसी टेस्ट करे।

Related posts:

  1. प्रेगनेंसी में ट्रेवल : गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित यात्रा कैसे करे
  2. ये 18 लक्षण तुरंत बता देगी की आप Pregnant है या नहीं
  3. गर्भवती महिलाओं को Diet मे kya leni chahiye aur कितनी मात्रा में
  4. Pregnant hone ke lakshan kya hai in hindi
  5. गर्भावस्था के दौरान क्या खाना चाहिए: Pregnancy Diet in Hindi
  6. प्रेगनेंसी के शुरुआती 10 लक्षण से जाने महिला प्रेग्नेट है या नही
  7. Kya Pregnancy Me Periods Hote Hai in Hindi | गर्भधारण के दौरान Bleeding
  8. सिर्फ नाममात्र का दर्द होकर ही हो जाएगी Normal Delivery अगर कर लिए यह 9 उपाय

Filed Under: General

Copyright © 2023