Gora Hone Ki Cream Ka Naam in Hindi: गोरा चेहरा सबको पसंद होता है। हालंकि आपकी त्वचा का रंग से ये नहीं काहा जा सकता है की आप कितना खूबसूरत है।
पर चेहरे पर अनचाहे दाग, काले spots, sun tan या फिर pigmentation के कारन आपकी त्वचा काला और बेजान दिखने लगते है।
और आप इन समस्याओं से तुरंत छुटकारा पाना चाहते है। आज इस लेख में हम महिलाओं के लिए गोरा होने के कुछ बहुत ही असरदार creams के बारे में बातायेंगे।
Jald Se Jald Rang Gora Hone Ki Sabse Achi Cream Hindi Me
इन creams के इस्तेमाल से महिलाओं को अपने चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे और कालापन से छुटकारा मिल सकता है। और आपको एक चमकदार और गोरा चेहरा प्राप्त हो सकता है। तो आईये Gora Hone Ki Cream के बारे में जान लेते है।
Himalaya herbal clear complexion whitening day cream
Rang Gora Karne Wali Cream है Himalaya herbal whitening day cream जिसका कोई साइड इफ़ेक्सट नहीं है। ईस क्केरीम की इस्तेमाल से आपका चेहरा चमकदार बन जाता है। इस cream में मौजूद प्राकृतिक उपादान आपके चेहरे को नरम और खिला हुआ बनाये रखता है।
साथ ही आपके चेहरे से दाग धब्बे और sun tan को आसानी से ख़त्म करता है। इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा चिपचिपा नहीं होता और आपको एक स्वस्थ और गोरा चेहरा प्राप्त होती है।
पर इस cream के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर पसीना हो सकता है। यह भी पढ़ें: Dark Spots Cream: चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए 5 बेस्ट क्रीम
Lakmè absolute perfect radiance skin lightening day crème
इस crème में पर्याप्त मात्रा में जरुरी vitamins मौजूद होते है जो आपके चेहरे को साफ़ रखते है और चमकदार बनाते है। इस creme में सूरज के हानिकारक रौशनी
से बचने के लिए SPF 30 मौजूद होते है जो आपके चेहरे से काले spots, pigmentation और किसी भी तरह के दाग धब्बो के आसानी से निकाल देते है।
इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा नरम और moisturize रहता है। इस क्रीम का असर dry skin से ज्यादा normal और oily त्वचा पर होता है।
Garnier Skin Naturals Light Complete Serum Cream
Jald Se Jald Gora Hone Ki Cream है Garnier Skin Light Serum क्रीम। इस cream में निम्बू के अंश मौजूद होते है जो आपके चेहरे से दाग धब्बे और कालापन को आसानी से खत्म करते है। इस क्रीम में सूरज के हानिकारक रौशनी से बचने के लिए SPF 19 मौजूद होते है।
इसमें vitamin C मौजूद होने के कारन आपका चेहरा गोरा और खिला हुआ दिखने लगता है। पर oily त्वचा के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना है।आप इसे पढ़ सकते हैं: Jaldi gora hone ke tarike gharelu upay in hindi | गोरी स्किन पाने के घरेलू उपाय
lotus herbal whiteglow skin whitening & brightening gel creme
इस creme में फलो के अंश मौजूद होते है जो आपके त्वचा को पोषण देते है और आपका चेहरा खीला हुआ दीखता है। इस creme में सूरज के हानिकारक रौशनी से अपने त्वचा को बचाने के लिए SPF 25 भी मौजूद होते है।
इस creme के इस्तेमाल से त्वचा ज्यादा oily भी नहीं होता। और इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा गोरा और चमकदार बनता है। यह भी पढ़ें: पुराने से पुराने Chehre Ka Pimple Hatane ka 5 अचूक Tarika
Olay White Radiance Advanced Brightening Intensive Cream
दाग धब्बे हटाने के लिए Olay White Radiance Gora Hone Ki Sabse Achi Cream है। इस cream के इस्तेमाल से आपका त्वचा गोरा बनते है और दाग धब्बे भी आसानी से ख़त्म हो जाते है। सूरज की रौशनी से बचने के लिए इस cream में SPF 24 मौजूद होते है।
इस cream में मौजूद कई सारे vitamins आपकी त्वचा को बहुत ही कम समय में प्राकृतिक तरीके से स्वस्थ, खीला हुआ, और गोरा बनाते है। आप इसे पढ़ सकते हैं: आंखों के नीचे Dark Circle दूर करने का 5 जबरदस्त घरेलू उपचार
L’Oreal Paris Skin Perfect Anti-Imperfections + Whitening Cream
हर महिलाओं की एक बात Gora Hone Ke Liye Konsa Cream Use Kare और जिसमे साइड इफ़ेक्ट ना हो।
L’Oreal Paris क्रीम को ४ हफ्तों तक लगातार इस्तेमाल करने पर आपको परिणाम दिखने लगता है। इस cream में vitamin B3, C और E मौजूद होते है जो आपके त्वचा से दाग धब्बे और sun tan को हटाते है जिससे आपका चेहरा स्वस्थ, गोरा और चमकदार बन जाते है।
Pond’s White Beauty Anti Spot Fairness Day Cream
Oily Skin Ke Liye Best Cream है Pond’s Anti Spot Fairness Day Cream। इस cream में pro vitaminB3 मौजूद होते है जो आपके चेहरे को आसानी से गोरा और चमकदार बानाते है साथ ही सूरज की हानिकारक रौशनी से आपकी त्वचा को बचाते है।
इस क्रीम के इस्तेमाल से आपके चेहरे से कठिन दाग धब्बे भी बहुत ही कम समय में ख़त्म हो जाते है। पर इस cream का इस्तेमाल oily त्वचा के लिए बेह्तार है।
तो ये था महिलाओं के लिए Rang Gora Hone Ki Sabse Achi Cream Naam हिंदी भाषा में। पर ध्यान रखे सिर्फ fairness cream के इस्तेमाल से चेहरा गोरा, स्वस्थ और चमकदार नहीं बनता।
चेहरे को स्वस्थ और साफ़ रखने के लिए स्वस्थ खाना, अच्छी नींद, सही परिमाण पानी पीना और सही जीवन शैली को अपनाना भी जरुरी होता है।
- स्किन की सुंदरता बनाये रखने के लिए, भूल कर इन खाद्य पदार्थों को नहीं खाएं!
- चमकती त्वचा पाने के लिए बाबा रामदेव के 10 घरेलू नुस्खे
- मोटापे से परेशान हैं तो जानिए पतला होने के 10 कारगर तरीका
Leave a Comment