• Skip to main content

Sahi Upchar

सेहत की पूरी जानकारी एक जगह

रात में सूखी खांसी से तुरंत राहत पाने के सबसे पावरफुल इलाज

लेखक - staff

खासी एक बहुत ही आम समस्या है पर इसमें खांसी होने वाले ब्यक्ति को बहुत तकलीफ झेलनी पड़ती है। खांसी होने पर हमारे lungs में से धुल, germs और जमा हुआ mucus (कफ) बहार निकल जाते है।

खांसी कही तरह के होते है। कभी कभी खांसी के दौरान कफ बहार निकल जाते है और कभी कभी कफ सुख जाते है और उसे बाहर निकालना मुश्किल होता है। खांसी को गौर से सुनने पर आपको पता चल सकता है की आपको किस तरह के खांसी है।

Sukhi Khansi बहुत तकलीफ दे सकता है क्यूंकि इसमें आसानी से कफ बहार नहीं निकलते है। तो आज हम आपको बातायेंगे की sukhi khansi ka ilaj kaise kare और सुखा खांसी से आपको कैसे राहत मिल सकता है।

Sukhi khansi ka ilaj desi totkay in hindi

आप कुछ असदार और घरेलु तरीके के इस्तेमाल से सूखे खांसी की समस्या को खत्म कर सकते है। इन नुसको को आजमाने से आपको राहत मिलेगी और आप रात को सुकून से सो पायेंगे।

हल्दी वाले दूध – Haldi aur doodh se sukhi khansi ka upchar

सुखा खांसी को ठीक करने के लिए हल्दी वाले दूध का इस्तेमाल बहुत ही असरदार साबित हो सकता है। हल्दी में जीवाणु को खत्म करने वाले उपादान मौजूद होती है जो सर्दी खांसी की संक्रमण को ठीक करते है।

और गरम दूध से आपको राहत मिलती है और खांसी के वजह से जो गले में दर्द होता है वो भी ठीक हो जाता है। हल्दी वाले दूध को आप रात को सोने से पहले पी सकते है। इससे आपको अच्छी नींद भी आएगी।

शहद – Khansi khatam karne ka tarika hai Honey

सूखी खांसी से जल्दी राहत पाने के लिए शहद का इस्तेमाल अच्छा होता है। शहद का इस्तेमाल ना ही सिर्फ खांसी को ठीक करता है बल्कि आपके गले को भी आराम दिलाता है।

आप शहद को गर्म दूध या गरम पानी के साथ मिलाकर पी सकते है। पर १२ साल से कम उम्र वाले बच्चो को doctor की सलाह लिए बिना शहद ना दे।

नमक पानी से कुल्ला – Gargle se khansi dur karne ke upay

खांसी होने पर gargle करना बहुत जरुरी होता है। सूखी खांसी से जल्द राहत पाने के लिए और गले का दर्द कम करने के लिए गुनगुने पानी में नमक डाल कर gargle करे।

मसाला चाय – masala chai se sukhi khansi ka Powerful ilaj

भारतीय रसोई में मसाले चाय का इस्तेमला बहुत ही आम बात है। काली मिर्च का पाउडर, दालचीनी का पाउडर, इलाइची और लौंग जैसे मसाले सूखी खांसी के लिए फायदेमन साबित हो सकता है।

इन मसालों को चाय के साथ उबालकर पीने से कफ भी जल्दी निकल जाते है और आपके गले को आराम दिलाता है।

नीलगिरी तेल –  Eucalyptus oil se sukhi khansi ka ilaj

Eucalyptus के ताल का इस्तेमाल सूखी खांसी को ठीक करने के लिए बहुत फायदेमन साबित हो सकता है। इस तेल के इस्तेमाल से किसी भी तरह के infection भी ठीक हो जाता है।

आप eucalyptus की तेल के कुछ बूंदे अपने रुमाल पर लगाकर उसे अपने नाक और मुह पर दबाकर रख सकते है। गरम पानी में eucalyptus तेल के कुछ बूंदे डालकर भाप भी ले सकते है।

अदरक – adrak hai sukhi khansi se bachne ke upay

सूखी खांसी को ठीक करने के लिए अदरक का इस्तेमाल बहुत असदार होता है। अदरक का इस्तेमाल खांसी को ठीक करने के साथ ही आपके सांस लेने की तकलीफ को भी कम करता है।

आप अदरक के टुकड़ो पर नमक लगाकर खा सकते है। अदरक वाले चाय पीना भी sukhi khansi को जल्द ठीक करता है। इस चाय में आप चीनी के बदले शहद मिलाये तो और ज्यादा असरदार होगा।

तुलसी – sukhi khansi ka desi totkay hai tulshi

तुलसी में मौजूद antiseptic उपादान दवा का काम करता है, और खांसी को ठीक करने के लिए बहुत ही असरदार साबित हो सकता है।

तुलसी का इस्तेमाल आपके रोग प्रतिरोध छमता को भी बड़ा देता है जिससे आप जल्दी बीमार नहीं पड़ते। आप तुलसी के पत्ते को चबाकर खा सकते है, या फिर तुलसी के पत्तो से चाय बनाकर पी सकते है।

भाप लेना – How to take steam for cough in hindi

सूखी खांसी में भाप लेने पर कफ जल्दी पिघल जाते है और आसानी से निकल जाते है। भाप का इस्तेमाल से आपको सांस लेने की समस्या से भी राहत मिल सकती है। एक बड़े कटोरी में पानी को उबाले। अब अपने सर को towel से ढक कर पानी वाले कटोरी के ऊपर लाये और भाप ले।

तो ये था आपके लिए sukhi khansi ka ilaj और ठीक करने के कुछ असरदार और घरेलु नुस्के। सूखी खांसी में राहत पाने के लिए इन नुसको का इस्तेमाल जरुर करे। पर अगर इन नुसको के इस्तेमाल के बावजूद एक हफ्ते में आपका खांसी ठीक ना हो तो ऐसे में Doctor से जांच करवाना आवश्यक है।

Related posts:

  1. Jaldi Mota Hone Ke Upay in Hindi | तेजी से वजन बढ़ाने का उपाय
  2. Jaldi gora hone ke tarike gharelu upay in hindi | गोरी स्किन पाने के घरेलू उपाय
  3. Hathon ko gora karne ka tarika in Hindi | हाथों का कालापन दूर करें
  4. पुरानी से पुरानी कब्ज से राहत पाने के सबसे पावरफुल इलाज
  5. Jaldi baal badhane ke tarike | बालों को तेज़ी से बढ़ाने के घरेलू उपाय
  6. Khali Pet shahad aur lahsun khane ke fayde
  7. Cheston Cold Uses Hindi: चेस्टन कोल्ड उपयोग,साइड इफेक्ट्स,खुराक
  8. Pregnancy Rokne Ke Upay in Hindi | अनचाही प्रेगनेंसी रोकने का घरेलु उपाय

Filed Under: General

Copyright © 2023