Thyroid Me Kya Khana Chahiye Kya Na Khaye: आज कल के ज़माने में thyroid की समस्या होना बहुत आम बात है। थाइरोइड gland हमारे गले के अन्दर मौजूद होता है जो throxine नामक hormone बनाता है। थाइरोइड की समस्या दो तरह के होते है जैसे hyperthyroidism और hypothyroidism।
Hyperthyroidism की समस्या तब होता है जब आपका थाइरोइड gland जरुरत से ज्यादा मात्रा में throxine नामक hormone बनाने लगते है।
और hypothyroidism की समस्या तब होता है जब आपका थाइरोइड gland जरुरत से कम मात्रा में thyroxine बनाते है। दोनों ही परिस्थिति हमारे शारीर के लिए अच्छा नहीं होता। और ऐसे में आपको अपने खान पान में अलग से ध्यान रखना जरुरी होता है।
आज हम आपको बताएँगे की hyperthyroidism ( ज्यादा मात्रा में thyroxine का बनना ) में आपको कौन सी चीजे खाना चाहिए और कौन सा नहीं खाना चाहिए।
ह्यपरथीरोइडिस्म कौन सी चीजे खाए – Thyroid Me Kya Khana Chahiye
थाइरोइड की मात्रा बड जाने के कई लक्षण होते है है जैसे थकान, नींद ना आना, जरुरत से ज्यादा वजन घटना, दिल की धड़कन बड जाना, आदि।
पर अपने खाने में कुछ बदलाओं करके आप बड़ते हुए थाइरोइड की समस्या को ख़त्म कर सकते है। तो आईये जान लेते है थाइरोइड की मात्रा बड जाने पर क्या खाना चाहिए।
मसूर की दाल – Masur lentils for Thyroid in Hindi
मसूर की दाल में protien और fiber की मात्रा ज्यादा होता है जो बड़ते थाइरोइड को ठीक करने के लिए लाभदायक होता है।
मछली – Fish for Thyroid Problem in Hindi
मछली में सवस्थ fat मौजूद होता है जो आपके वजन को नियंत्रण में रखने में मदद करते है। जिन लोगो को थाइरोइड की मात्रा बड जाने के कारन वजन घटने की समस्या हो रहा है, उनके लिए मीठे पानी के मछली खाना फायदेमन साबित हो सकता है।
पर ध्यान रखे खारा पानी में मिलने वाले मछली ना खाए क्यूंकि उसमे iodine की मात्रा ज्यादा होता है। जो थाइरोइड को और ज्यादा बड़ा सकता है।
कैल्शियम देने वाला खाना – Calcium Food for Hyperthyroidism in Hindi
Hyperthyroidism या शारीर में थाइरोइड की मात्रा बड जाने पर आपकी हड्डियाँ भी कमजोर होने लगते है।
तो आपके खाने में calcium मौजूद चीजे जरुर रखे जैसे हरे पत्ते वाले सब्जियां, दाल, बादाम, आदि। आप अपने डॉक्टर की सलाह पर calcium supplements भी ले सकते है।
ह्यपरथीरोइडिस्म में क्या नहीं खाना चाहिए –Thyroid Me Kya Na Khaye
जिन ब्यक्तियों को थाइरोइड बड जाने की समस्या है उन्हें कुछ चीजो को खाने में परहेज करना होगा। थाइरोइड बड जाने पर उस ब्यक्ति को अपने खाने में iodine का परिमाण कम करना होगा।
क्यूंकि ज्यादा iodine लेने पर थाइरोइड की मात्रा बड सकता है और आपको और ज्यादा परेशानी हो सकती है। iodine मौजूद चीजे जैसे नमक, दूध, cheese, अंडा, खारा पानी का मछली ,आदि से दूर रहना होगा।
तो ये था आपके लिए thyroid me kya khana chahiye kya nahi khana chahiye और कुछ असरदार नुस्के।
अपने बड़ते थाइरोइड की समस्या को ख़त्म करने के लिए इस लेख में बताये गए diet का जरुर पालन करे। इन घरेलु इलाज के साथ ही doctor द्वारा दिया दिया गया दवाई भी वक़्त पर जरुर ले।