क्या आप कोई साबधानी अपनाये बिना शारीरिक सम्बंद कर चुके है ? और आपको डर है की आपको अनचाही गर्वधारण हो सकती है ? तो आप इस गर्वधारण को रोकने के लिए बाजार में मिलने वाले कोई भी contraceptive pills ( गर्वनिरोधक गोलियां ) जरुर लेना चाहेंगे।
इन गर्वनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल शारीरक संबंध होने के १२ से ७२ घंटे के बीच में लेनी होती है। और तभी आप अनचाहे गर्वधारण को रोक सकते है। पर इन गोलियों का इस्तेमाल सिर्फ सही कारन होने के वजह से ही करनी चाहिए। बिना वजह इसका इस्तेमाल आप के शारीर के लिए सही नहीं होगा।
Unwanted 72 pill क्या है ?
Unwanted 72 भी एक तरह के गर्वनिरोधक गोली का नाम है जो की बाजार में मिलने वाले कही और गोलियों से कही ज्यादा असरदार है। इसे बनाने वाले कंपनी का नाम है mankind pharmaceuticals।
अगर आप बिना कोई साबधानी अपनाये शारीरिक संमंध कर चुके है, या आपके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया गया है, ऐसे में आप unwanted 72 के माध्यम से अपने अनचाहे गर्वधारण को होने से रोक सकते है।
इन गर्वनिरोधक गोलियों में मौजूद 1.5mg levonorgestrel नामक उपादान आपके अनचाहे गर्वधारण को होने से रोकते है।
Unwanted 72 Tablet Ke Side Effects in Hindi
Unwanted 72 को लम्बे समय तक लेने के कही side effects हो सकते है जैसे
- Unwanted 72 के इस्तेमाल से आपके शारीर में प्राकृतिक रूप से पैदा होने वाले FSH और LH नामक हॉर्मोन की मात्रा घट जाते है। जिस कारन बाद में जब आप गर्वधारण करना चाहे तो आपको समस्या हो सकती है।
- Unwanted 72 के इस्तेमाल से आप सिर्फ अनचाहे गर्वधारण को ही रोक सकते है, पर अगर आप गर्वधारण कर चुके है तो इन गोलियों के इस्तेमाल से आप बच्चा नष्ट नहीं कर सकते।
- अगर आपके दूध पीने वाले छोटे बच्चे है तो unwanted 72 इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले।
- Unwanted 72 लेने के कही और आम side effects हो सकते है जैसे पेट में दर्द, स्तनों पर तकलीफ, कमजोरी महसूस होना, उलटी लगना, सर में दर्द होना, आदि। पर यह समस्याएं एक दो दिन में अपने आप ही ठीक हो जाते है।
Unwanted 72 के ये Side Effects अधिकतर लोग नही जान
- Gastric के समस्या भी हो सकते है।
- क्यूंकि unwanted 72 लेने के कारन आपके शारीर में hormone की मात्रा में गड़बड़ी हो जाते है, इसलिए आपके माहवारी भी समय पे ना होने की समस्या हो सकती है। और आपको irregular period और Period Pain की समस्या हो जाती है।
- Unwanted 72 लम्बे समय तक लेने के कारन आपको vaginal discharge ( सफ़ेद पानी) की समस्या भी हो सकती है।
- शारीर में hormone की मात्रा में गड़बड़ी होने के वजह से आपको बाल झरना, वजन बड़ना, allergy, या acne की समस्या भी हो सकते है।
- कभी कभी गर्वनिरोधक गोलियों के ज्यादा इस्तेमाल से ectopic pregnancy ( uterus के बाहार गर्वधारण ) की समस्या भी हो सकते है।
तो ये था आपके लिए गर्वनिरोधक गोलियों के इस्तेमाल के कारन और side effects। ध्यान रखे लम्बे समय तक गर्वनिरोधक गोलियों के इस्तेमाल से आपके माहवारी पे असर हो सकता है।
जिस कारन आपके माहवारी समय से पहले या समय के बाद हो सकते है। और माहवारी के दौरान खून का बाहाव ज्यादा हो सकता है साथ ही पेट में दर्द भी हो सकता है।
तो अनचाहे गर्वधारण को रोकने के लिए आप गर्वनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल कर सकते है, पर इसके side effects से बचने के लिए इस्तेमाल से पहले Doctor की सलाह जरुर ले। और लम्बे समय तक इन गोलियों का इस्तेमाल ना करे।